जबलपुर (जयलोक)।आज हम नए वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं। लेकिन साल 2024 में ऐसी कुछ घटनाओं को आज भी याद किया जाता है। इनमें जहां शमीम कबाड़ी बम धमाके का मामला हो या फिर सिविल लाइन में बेटी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर भाई और पिता की हत्या करने का मामला हो। इन वारदातों ने सालभर सुर्खियां बटोरी, वहीं फैक्ट्रियों में हुए बम धमाकों ने भी सबको हिला कर रख दिया।
22 अक्टूबर को खमरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट
22 अक्टूबर को भी खमरिया की ऑर्डंनेंस फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हो गया था। इस हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई थी और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस वक्त धमाका ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में हुआ है था। यह धमाका इतना जोरदार था कि बिल्डिंग ही गिर गई थी, इसके मलबे में कई कर्मचारी दब गए थे। अधिकारियों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की और अस्पताल को इसकी सूचना दी थी। घायल मजूदरों के अस्पताल पहुंचते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया था। कई मजदूर इस घटना में गंभीर रूप से जल गए थे, घायल मजदूरों को तत्काल बर्न यूनिट में भर्ती कर दिया गया था।
बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर किया था भाई और पिता का कत्ल
2024 के मार्च माह में ही सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 8 वर्षीय भाई और पिता की हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि इस साल 14 मार्च को मिलेनियम कॉलोनी में डबल मर्डर हुआ था। रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके आठ साल के बेटे तनिष्क की हत्या कर दी गई थी। राजकुमार की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। मुकुल के पिता भी रेलवे अफसर हैं और इसी कॉलोनी में रहते हैं। मुकुल ने रेलवे कर्मचारी राजकुमार के शव को पन्नी में बांधकर किचन में फेंक दिया था, जबकि तनिष्क के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया गया था। करीब 75 दिनों से चल रहे चूहा बिल्ली के इस खेल में पुलिस ने नाबालिग बेटी को अन्य शहर से गिरफ्तार किया जबकि प्रेमिका के पकड़े जाने के बाद प्रेमी ने खुद थाने में सरेंडर कर दिया।
शमीम कबाड़ी के कबाडख़ाने में ब्लास्टट
पिछले साल अधारताल हाईवे से लगे हिस्ट्रीशीटर गुंडे शमीम कबाड़ी के कारखाने में 25 अप्रेल को विस्फोट हुआ था। विस्फोट इतना खतरनाक था कि लगभग आठ से दस हजार वर्गफीट में फैला पूरा कबाडख़ाना ढ़ह गया। वहीं विस्फोट की गूंज पांच से छह किलोमीटर तक के इलाके में सुनाई दी थी। इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौतें हो गई। हादसे के बाद से ही शमीम कबाड़ी फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है।
8 वीं के छात्र ने की हत्या
शहपुरा में 8वीं के छात्र ने 9वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दोनों छात्र अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे लेकिन उनका किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
सडक़ हादसों ने भी उजाड़े कई घर
हत्या, बम धमाकों के अलावा सडक़ हादसों ने भी कई घर उजाड़ दिए। मझगवां में 18 सितंबर को ओवरटेक करते हुए डम्पर अनियंत्रित होकर लोडिंग ऑटो पर पलट गया था। इस घटना में सात व्यक्तियों की मौत हो गई थी तथा ग्राम लुंगी में हुई हृदय विदारक सडक़ दुर्घटना में सात व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 11 व्यक्ति घायल हो गए।
ट्रैक्टर ने ली पाँच बच्चों की जान
इसी तरह चरगवां में 6 मई को टे्रक्टर पलटने से पाँच मासूम बच्चों की जान चली गई। तिनेटा गांव में 17 वर्षीय धर्मेन्द्र की बहन का विवाह था। घर में आए मेहमानों के लिए पानी की व्यवस्था करने वह ट्रैक्टर लेकर पानी का टैंकर लेने कुंए पर जा रहा था। इस दौरान रिश्तेदारी में आये हुए बच्चे भी ट्रैक्टर में सवार हो गये। रास्ते में रास्ते में ट्रैक्टर के पलटने से धर्मेन्द्र सहित पांच बच्चों की मौत हो गयी थी।