वसूली एजेंट से लूटा था रूपयों से भरा बैग
जबलपुर (जय लोक)।धनवंतरी नगर अंतर्गत अंधमूक बायपास के पास कल दोपहर में हुई रिकवरी एजेंट के साथ लूट की वारदात को हुए 24 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। पुलिस लुटेरों को तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच सहित आसपास पूछताछ कर रही है लेकिन लुटेरों का पता लगाने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी का कहना है कि लुटेरों की तलाश के लिए पुलिस जुटी हुई है। धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट विवेक काछी आसपास के गांवों से रकम वसूली कर लौट रहा था। तभी मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने एजेंट से रूपयों से भरा बैग लूट लिया। एजेंट का कहना है कि बैग में करीब दो लाख रूपये थे। वहीं शिकायत पर धनवंतरी नगर चौकी पुलिस ने जाँच शुरू की। चौकी प्रभारी का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। लुटेरों की संख्या तीन बताई जा रही है।
आसपास पूछताछ
पुलिस लूट के इस मामले में आसपास लोगों से भी पूछताछ कर रही है। साथ ही पूर्व में लूट की वारदातों से जुड़े आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी यह अच्छी तरह से जानते थे कि एजेंट किस रास्ते से गुजरेगा और वह उसका पीछा कर रहे थे।