Download Our App

Home » जीवन शैली » 24 लीटर पेंट पोतने में लगे 443 मजदूर और 215 मिस्त्री, 3 लाख से ज्यादा का आया बिल

24 लीटर पेंट पोतने में लगे 443 मजदूर और 215 मिस्त्री, 3 लाख से ज्यादा का आया बिल

शहडोल (जयलोक)। मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग में एक गजब का घोटाला सामने आया है। शहडोल के स्कूल की रंगाई-पुताई व मरम्मत के नाम पर ही घोटाला कर दिया गया। दरअसल, इस बात की पोल सोशल मीडिया पर वायरल बिल से खुली। स्कूल में 24 लीटर पेंट करने में तीन लाख रुपये खर्च करने का बिल पास हुआ है और संबंधित जिम्मेंदारों ने सरकारी राशि को निकालकर इसी हिसाब से खर्च भी कर लिया है।
ब्यौहारी के शासकीय हाईस्कूल संकदी में घोटाला
यह घोटला जिले के ब्यौहारी विकासखंड की शासकीय हाईस्कूल संकदी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया में किया गया है। इंटरनेट मीडिया में बिल प्रसारित होने के बाद कलेक्टर डा. केदार सिंह के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी फूल सिंह मारपाची को नोटिस देकर जबाब मांगा है और संबंधित स्कूलों के जिम्मेदारों से राशि वसूली करने के आदेश जारी किए गए है।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

इसी के साथ कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया कि जितने स्कूलों में इस तरह मरम्मत व रंगाई-पोताई के नाम राशि खर्च की गई है, सभी की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि हाई स्कूल सक्कन्दी में 4 लीटर आयल पेंट की खरीद की गई थी, जिसकी कीमत 784 बताई गई है (196 रुपये प्रति लीटर), लेकिन इस पेंट को दीवार में लगाने के लिए 168 मजदूरों और 65 मिस्त्रियों से काम करना बताया गया, जिसमें उनको मजदूरी का भुगतान 1,06,984 रुपये किया गया है।

देश के कई राज्यों में 10 जुलाई तक जमकर बारिश, तेज हवा और बिजली गिरने का अलर्ट

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » 24 लीटर पेंट पोतने में लगे 443 मजदूर और 215 मिस्त्री, 3 लाख से ज्यादा का आया बिल
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket