
जबलपुर (जयलोक)। क्षत्रिय राजपूत समाज के तत्वाधान में आगामी 29 मई को नगर पालिक निगम मुख्यालय के सामने स्थित महाराणा प्रताप परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम पुरोधा क्षत्रिय कुल सूर्यवीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 486वीं जयंती के अवसर पर शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। यह शौर्य यात्रा शाम 5 सिविक सेंटर चौपाटी, राजीव गांधी चौक, करमचंद चौक, अंजुमन स्कूल मालवीय चौक, महाराणा प्रताप चौक होते हुए महाराणा प्रताप परिसर तक निकाली जाएगी। यह जानकारी आज पत्रकारवार्ता में क्षत्रिय राजपूत समाज के सदस्योंं और महापौर जगत बहादुर सिहं अन्नू तथा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने दी।
उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिवर्षानुसार अश्वरोही दल, बैण्ड-धमाल आदि के साथ सर्वप्रथम मातृशक्ति क्षत्राणियों, संत महापुरुष, गणमान्य अतिथि, समाज के बुजुर्ग क्षत्रिय बंधु व संस्कारधानीवासी पूर्ण शालीनता से पंक्तिबद्ध होकर शोर्य यात्रा में शामिल होंगे। शौर्य यात्रा का सम्मान सिंधी, ब्राम्हण, जैन, मुस्लिम, कायस्थ एवं सिक्ख समाज तथा अनेक सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों पर मंच लगाकर किया जाएगा। महाराणा प्रताप परिसर में महाराणा प्रताप जी की विश्व की सबसे बृहद स्थापित चेतकारूढ़ प्रतिमा के सानिध्य में विधि-विधान से मंत्रोच्चारों के साथ आराध्य देव श्रीराम व महाराणा प्रताप के छायाचित्रों का पूजन-अर्चन व माल्यार्पण किया जावेगा, तत्पश्चात् वरिष्ठ संरक्षकों व संयोजकों का उद्बोधन होगा।


Author: Jai Lok
