Download Our App

Home » News » 3 करोड़ हवाले के खाने वाली सीएसपी पूजा होंगी निलंबित, 9 पुलिस वाले हुए सस्पेंड

3 करोड़ हवाले के खाने वाली सीएसपी पूजा होंगी निलंबित, 9 पुलिस वाले हुए सस्पेंड

कटनी के व्यापारियों को लौट आए थे सिर्फ डेढ़ करोड़, आधी रकम खाली थी मिलकर पुलिस वालों ने

भोपाल /जबलपुर जय लोक। सामान्य रूप से भारतीय सिनेमा में यह देखने को मिलता है कि कोई पुलिस अधिकारी और उसका पूरा थाने का स्टाफ पैसे की बड़े गोलमाल को अंजाम देता है और करोड़ों रुपए डकार लेता है। ऐसा ही कुछ मामला मध्य प्रदेश के एक जिले में उजागर हुआ है।

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक एसडीओपी कार्यालय ने मुखबीरों से मिली सूचना का उपयोग अपनी जेब भरने के लिए किया। मामला जब परत दर परत खुलता गया और मीडिया में यह बात सार्वजनिक हो गई तो खुद को बचाने के लिए डेढ़ करोड़ जैसी बड़ी रकम की राशि को इनकम टैक्स के हवाले किया गया। लेकिन मामला वरिष्ठ अधिकारियों के कान तक पहुंच गया था और प्रदेश सरकार को एवं पुलिस विभाग को अपनी छवि बचाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाना पड़ा।

सूत्रों के अनुसार एसडीओपी पूजा पांडे और उनके अधीनस्थ नौ लोगों ने विगत दिवस व्यापारियों के बीच में चलने वाले हवाला की तीन करोड रुपए की राशि को पकड़ लिया था। इस राशि को आर्थिक अपराध के अंतर्गत इनकम टैक्स को सौंपने के बजाय इन पुलिस वालों ने पूरी की पूरी राशि को डकार लिया था।

यह राशि कटनी से नागपुर जा रही थी और जब पुलिस वालों ने इतनी बड़ी राशि पकड़ ली तो इससे संबंधित व्यापारियों ने खुद उपस्थित होकर उक्त राशि पर अपना दावा ठोका और जो भी नियमानुसार कार्रवाई है उसकी बात कही। काफी मोलभाव के बाद यह निश्चित हुआ की आधी रकम व्यापारियों को दी जाएगी और आधी रकम पुलिस वाले डकार जाएंगे। इसमें सबके हिस्से होने थे।
लेकिन काली रात की सुबह जरूर होती है उसी प्रकार इनके काले कृत्यों की जानकारी भी सार्वजनिक होने लगी और प्रेस में भी यह बात आ गई।

मामले को लगातार बढ़ता देख पुलिस वालों ने समझ लिया कि अब फंसने वाले हैं तो उन्होंने तत्काल जांच की आड़ लेते हुए शेष बची डेढ़ करोड़ राशि को इनकम टैक्स के हवाले कर दिया। लेकिन यह पूरा खेल वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच चुका था और अपनी सख्त बचाने के लिए पूरा का पूरा एसडीओपी कार्यालय इस कांड में निपट गया।

जारी आदेश में कहा गया है कि सिवनी कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर के आदेशानुसार जिला सिवनी में पदस्थ / कार्यरत जिला पुलिस बल एवं 8 वीं वाहिनी विसबल, छिन्दवाड़ा के निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों के संदिग्ध आचरण के लिए इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन सिवनी में सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा निलंबन के दौरान ये नियमानुसार तीनों गणनाओं में पुलिस लाईन सिवनी में उपस्थित होगें ।

निलंबित किए गए पुलिस कर्मियों में

1- उप निरीक्षक अर्पित भैरम, थाना प्रभारी बण्डोल, सिवनी ।2- प्रधान आरक्षक 203 माखन, एसडीओपी कार्यालय सिवनी।
3- प्रधान आरक्षक 447 रविन्द्र उईके, रीडर एसडीओपी कार्यालय सिवनी।
4- आरक्षक 803 जगदीश यादव, एसडीओपी कार्यालय सिवनी।
5- आरक्षक 306 योगेन्द्र चौरसिया, एसडीओपी कार्यालय सिवनी।
6- आरक्षक चालक 582 रितेश, ड्रायवर एसडीओपी कार्यालय सिवनी।
7- आरक्षक 750 नीरज राजपूत, थाना बण्डोल, सिवनी ।8- आरक्षक 610 केदार, गनमैन एसडीओपी सिवनी, 8 वीं वाहिनी विसबल छिन्दवाडा ।9- आरक्षक 85 सदाफल, गनमैन एसडीओपी सिवनी, 8 वीं वाहिनी विसबल छिन्दवाडा शामिल है। एसडीओपी पूजा पांडे जबलपुर में भी प्रोबेशन अवधि में रह चुकी है और उनके निलंबन की कार्यवाही शासन को प्रस्तावित की गई है जिस पर जल्द ही आदेश जारी होने की बात सामने आ रही है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » 3 करोड़ हवाले के खाने वाली सीएसपी पूजा होंगी निलंबित, 9 पुलिस वाले हुए सस्पेंड
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket