Download Our App

Home » Uncategorized » 3 हजार छात्राओं ने उकेरे स्वच्छता और पर्यावरण के रंग

3 हजार छात्राओं ने उकेरे स्वच्छता और पर्यावरण के रंग

चित्रकला प्रतियोगिता 2024

प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी – महापौर अन्नू

जबलपुर (जयलोक)। मित्र संघ द्वारा नगर निगम जबलपुर के सहयोग से स्कूली छात्र छात्राओं के लिए आज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भंवर ताल उद्यान में रानी दुर्गावती की प्रतिमा के समक्ष किया गया। इस बार की चित्रकला प्रतियोगिता में 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने चित्र बनाएं। कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता और हम विषय पर चित्र बनाएं तथा कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण और हम विषय पर चित्र बनाएं।

 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने यह घोषणा की कि चित्रकला पुरस्कार विजेता बच्चों के चित्र नगर निगम में उचित स्थान पर लगाए जाएंगे। निकट भविष्य में एक गैलरी भी निर्मित कराई जाएगी जहां इस तरह के चित्र लगाए जाएंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने मित्र संघ के निबंध प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन को प्रतिभाओं को आगे लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास निरूपित किया। महापौर ने इस बात की घोषणा भी की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए अच्छे संभावना वाले प्रतिभावान बच्चे बच्चियों को आगे लाने में संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
कार्यक्रम महापौर के साथ ही पाटन क्षेत्र के विधायक श्री अजय विश्नोई, नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी मित्र संघ के चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन को बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए जरूरी बतलाया और यह उम्मीद भी की कि भविष्य में ऐसे आयोजन और बड़ी संख्या में किए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मित्र संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर  तथा महेश झरिया ने किया।  नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव भी चित्र बना रहे बच्चों के बीच बहुत समय तक मौजूद रहीं।अतिथियों का स्वागत मित्र संघ के संयोजक परितोष वर्मा ने किया।

बच्चों के विकास के लिए बहुत शानदार आयोजन – आयुक्त प्रीति यादव

आईएएस अधिकारी निगम युक्त प्रीति यादव ने सुबह प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के बीच पहुंचकर काफी देर तक उनके द्वारा  स्वच्छता और पर्यावरण के विषय पर की जा रही चित्रकला का अवलोकन किया और बच्चों का उत्साह वरदान भी किया। आईएएस अधिकारी प्रीति यादव ने  कहा कि  मित्र संघ संस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विकास के लिए बहुत ही शानदार आयोजन है।  ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को बहुत अच्छा प्लेटफार्म प्राप्त होता है जिसके माध्यम से भी अपनी प्रतिभा कोई और निखार सकते हैं।  ऐसे आयोजन स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता लाने के लिए भी होते हैं।  हजारों की संख्या में उपस्थित हुए बच्चों के बीच में उत्साह और उमंग देखकर अच्छी अनुभूति प्राप्त होती है।  यही बच्चे हमारे के भविष्य है और इनमें जागरूकता आने से पूरे समाज में भी अच्छा सा देश जाता है।

ये रहे विजेता

ग्रुप ए में कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं में आराध्या गढ़वाल – मिलेनियम अकादमी स्कूल (प्रथम), सार्थिका बतेसिया- महर्षि विद्या मंदिर 1 (द्वितीय) , मुस्कान विश्वकर्मा- हितकारिणी चिल्ड्रन अकादमी (तृतीय)।
कक्षा आठवीं से लेकर 12वीं तक के ग्रुप बी में रिदा अंजुम -स्प्रिंग डे स्कूल  ( प्रथम), अविषी यादव- महर्षि विद्या मंदिर (द्वितीय ), रागिनी प्रजापति – कंटनमेंट मॉडल हाई स्कूल( तृतीय) रहे। दोनों ग्रुप में सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये।
आयोजकों और महापौर ने दिए 40 हजार के नगद पुरस्कार
चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को दोनों ग्रुप में   मित्र संघ द्वारा प्रथम विजेता को 5100रुपये,द्वितीय विजेता को 3100 रुपए और तृतीय विजेता को 2100 की पुरस्कार राशि दी गई। वहीं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी ओर से दोनों वर्ग के प्रथम विजेता को 31 00 द्वितीय विजेता को 2100 और तृतीय विजेता को 1100 की राशि के पुरस्कार प्रदान किये। वहीं पुरस्कार प्रोत्साहन पुरस्कार भी महापौर ने दिए जिसमें दोनों वर्गों में पांच पांच विजेताओं को महापौर ने 11-11 सौ की राशि नगद पुरस्कार के रूप में प्रदान की।  सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

सभी छात्राएं रही विजेता

मित्र संघ द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में दोनों समूह में 16 पुरस्कार जीतने वालों में सभी छात्राएं ही सम्मिलित रही हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » 3 हजार छात्राओं ने उकेरे स्वच्छता और पर्यावरण के रंग