
जबलपुर (जयलोक)। 30 करोड़ धान घोटाले के फरार आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने कुंडम पुलिस के हवाले किया है। जिसके बाद आगे की पूछताछ अब कुंडम पुलिस द्वारा की जा रही है।
आरोपी कम्प्यूटर ऑपरेटर का नाम कृष्ण कुमार भगत है। कृष्ण कुमार धान की खरीदी के परिवहन घोटालेे में दोषी है। इस घोटाले में सुनियोजित तरीके से सहकारी समितियों, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी कर्मचारी और राइस मिल संचालकों के द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें प्रारंभिक जाँच में 74 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना को सूचना मिली थी कि सहकारी समितियों द्वारा खरीदी गई धान को राइस मिलर्स को देने के बजाय स्थानीय दलालों को बेचा जा रहा है। जिसकी जाँच के लिए टीम गठित की गई, जाँच की भनक लगते ही मिलर्स, सोसाइटी प्रबंधक, कम्प्यूटर ऑपरेटर और कर्मचारी अपने मोबाइल बंद कर फरार हो गए हैं। एफआईआर में मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के प्रभारी जिला प्रबंधक सहित 13 कर्मचारी, 17 राइस मिलर संचालक, 25 सोसाइटी उपार्जन केंद्र के 44 कर्मचारी कुल 74 व्यक्तियों के नाम शामिल रहे हैं।

रोहिंग्याओं वाली अर्जी पर भडक़े सुप्रीम कोर्ट ने कहा, देश के हालत समझें काल्पनिक मामलों से बचें

Author: Jai Lok
