जबलपुर (जयलोक) ।विधायक डॉ. अभिलाष पांडे 312 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ पवित्र कुंभ स्नान हेतु शनिवार को सेवा सदन से प्रयागराज रवाना हुए। महाकुंभ स्नान एवं दर्शन हेतु विधायक डॉ. पांडे के साथ लगभग 65 से अधिक वाहनों में 312 से अधिक श्रद्धालु सनातनी आस्था और परंपरा के सबसे बड़े आयोजन में बड़ी संख्या में सपरिवार शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि सनातनी परम्परा एवं आस्था के महापर्व प्रयागराज महाकुंभ का हम सभी सनातनियों के जीवन में विशेष महत्व है। डॉ पांडे ने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर महाकुंभ के माध्यम से हम सभी को प्राप्त होगा। आधुनिकता की उन्मत्त गति की विशेषता वाली दुनिया में, कुछ ही आयोजन ऐसे होते हैं जो करोड़ों लोगों को अपने से बड़े उद्देश्य की खोज में एकजुट करने की क्षमता रखते हैं।
महाकुंभ मेला, 12 वर्षों की अवधि में चार बार होने वाला एक श्रद्धेय मेला, इस उद्देश का उदाहरण है। कुंभ मेला, दुनिया भर में सबसे बड़ा शांतिपूर्ण सम्मेलन है, जिसमें लाखों तीर्थयात्री आते हैं जो अपने पापों को शुद्ध करने और आध्यात्मिक मुक्ति प्राप्त करने के लिए पवित्र नदियों में डुबकी लगाते हैं। सनातन के हर उत्सव और अनुष्ठान के पीछे शास्त्रीय आधार होता है। उन्हें जोश और उत्साह के साथ-साथ एक ठोस वैज्ञानिक, ऐतिहासिक और दार्शनिक आधार के साथ सम्मानित किया जाता है। ये सभी विशेषताएँ मिलकर किसी त्योहार को मनाने या अनुष्ठान करने का कारण प्रदान करती हैं। विधायक श्री पांडे ने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा के 312 श्रद्धालुओं के साथ आस्था के महाकुंभ में एक डुबकी उत्तर मध्य विधानसभा के विकास के एवं लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली हेतु एवं लोगों के जीवन में सकारात्मकता एवं स्वछंदता के प्रवेश हेतु हम सब लगाएंगे। सभी के लिए प्रयागराज महाकुंभ में हमारी ओर से पूर्ण व्यवस्था की गई है जहां हम सब मिलकर इस पावन आयोजन में शामिल होंगे।
