
जबलपुर, (जयलोक)। जून माह में हुई चार हत्याओं ने पुलिस को परेशान कर दिया। गोहलपुर में हुई सागर की हत्या मामले में तो पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन गढ़ा थाना अंतर्गत नाले में मिली लाश की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। शव की शिनाख्त ना होने से जाँच अटकी हुई है। वहीं सिविल लाइन थाना अंतर्गत नाले में मिली लाश के मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक शराब के नशे में नाले में गिरा होगा। हालांकि पुलिस अभी पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सागर की हत्या करने वाले गए जेल
गोहलपुर थाना अंतर्गत चंडालभाटा में हुई सागर चौधरी नामक युवक की हत्या करने वाल सभी आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि विवाद छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ था। जिसमें पाँच आरोपियों जिसमें से तीन नाबालिगों दो बालिग युवकों ने सागर पर चाकू से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। चंडाल भाटा निवासी सागर चौधरी पास की शराब दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर पांच युवक वहां पहुँचे और दुकान से शराब खरीदकर सडक़ किनारे ही पीने लगे। तभी उनमें से एक युवक सडक़ पर ही टॉयलेट करने लगा। यह देखकर सागर ने उसे टोका और कहा कि यहां नहीं, थोड़ा आगे जाकर कर लो। बस इतनी सी बात आरोपियों को नागवार गुजऱी। पहले बहस और गाली-गलौज हुई, फिर मामला अचानक हिंसक हो गया। शोरगुल सुनकर सभी आरोपी एकत्र हो गए और सागर को घेर लिया। इसके बाद चाकुओं से उस पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने बेरहमी से उसके शरीर पर कई वार किए, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। बालिग हत्यारों के नाम सुमित और राधे है वहीं तीन नाबालिग हैं पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
नाले में मिली लाश की नहीं बढ़ पा रही जाँच
हत्या की दूसरी घटना 11 जून को गढ़ा थाना क्षेत्र की है जब मेडिकल अस्पताल के पास ही नाले में एक युवक का शव टुकड़ों में बरामद किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम किया और जाँच शुरू कर दी। लेकिन जाँच आगे नहीं बढ़ पा रही है। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसंन्न शर्मा का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की फोटो आसपास के थानों में भी भेजी गई है। लेकिन अब तक शव की शिनाख्त करने कोई सामने नहीं आया। जिसके कारण जाँच आगे नहीं बढ़ पा रही है। श्री शर्मा का कहना है कि यह तो साफ है कि युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंका गया है लेकिन यह किसने किया यह अब तक अनसुलझी पहेली है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जाँच भी की लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
हाईकोर्ट चौराहे के पास नाले में मिली लाश का मामला भी उलझा
इसी तरह नाले में मिली लाश का दूसरा मामला हाईकोर्ट चौराहे का है। यहां एक अधेड़ का सड़ा गला शव पाया गया था। अधेड़ की शिनाख्त ना हो पाने के कारण भी जाँच अटकी हुई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि अधेड़ शराब के नशे में नाले में गिरा होगा।
हाईकोर्ट चौराहे के पास नाले में मिली लाश का मामला भी उलझा
इसी तरह नाले में मिली लाश का दूसरा मामला हाईकोर्ट चौराहे का है। यहां एक अधेड़ का सड़ा गला शव पाया गया था। अधेड़ की शिनाख्त ना हो पाने के कारण भी जाँच अटकी हुई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि अधेड़ शराब के नशे में नाले में गिरा होगा।
खेत में युवक की संदिग्ध मौत
हत्या का चौथा मामला कुण्डम थाना क्षेत्र का है। यहां अपनी परिचित युवती को छोडऩे जा रहे एक युवक की रास्ते में मौत हो गई। उसका शव खेत में पाया गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मृतक दुर्गेश रजक 11 जून की रात्रि परिचित युवती को घर छोडऩे गया था। मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वहीं कुण्डम पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। उसके दोस्तों और युवती से भी पूछताछ की जा रही है।

‘क्योंकि सास भी कभी बहू’ शो का कमबैक, स्मृति ईरानी ने जेड+ सिक्योरिटी में शुरू की शूटिंग

Author: Jai Lok
