
जबलपुर (जयलोक)। रविवार की शाम को बरगी बांध में डूबे शहाबुद्दीन का शव आज 43 घंटे बाद गोताखोरों ने खोज निकाला है। मृतक की तलाशम में पिछले दो दिनों से पुलिस और गोताखोर की टीम जुटी हुई थी। शव गहराई में फंसे होने के कारण गोताखोरों को खोजने में परेशानी हो रही थी। आज सुबह गोताखोरों ने फिर प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली। जिसमें जगह पर शहाबुद्दीन डूबा था उससे कुछ दूरी पर ही शव को खोजा गया।
अमखेरा तालाब के पास रहने वाले सिराजुद्दीन अंसारी के बेटे शहाबुद्दीन गत रविवार की दोपहर 2 बजे अपने दोस्तों के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गया था। शाम 6 बजे नहाने के लिये आगे बढ़े और गहरे पानी की चपेट में आ गया और डूबने लगा जब तक दोस्त कुछ समझ पाते वो बहाव के साथ दूर निकल गया। दोस्तों ने स्थानीय थाने और परिजनों को फोन किया। किसी तरह रेस्कयू अभियान शुरु हुआ, जो अंधेरा होने तक चलता रहा, लेकिन सिराजुद्दीन का कोई पता नहीं चला। सोमवार के दिन सुबह फिर से रेस्कयू आपरेशन शुरु हुआ, बरगी पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम ने सिराजुद्दीन की तलाश शुरु की। सोमवार को भी शाम 5 बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चला, लेकिन शहाबुद्दीन को काई पता नहीं चला, अब आज सुबह फिर से रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। जिसमें गोताखोरों को सफलता मिली। शव को पीएम के बाद परिवार वालों को सौंपा जाएगा।

पूर्व मंत्री बघेल समेत परिवार पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज

Author: Jai Lok
