Download Our App

Home » भारत » 43 वर्ष बाद जबलपुर में हो रहा है संघ का राष्ट्रीय आयोजन

43 वर्ष बाद जबलपुर में हो रहा है संघ का राष्ट्रीय आयोजन

1982 में बालासाहेब देवरस की मौजूदगी में हुई थी बैठकें

जबलपुर (जयलोक)। शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक होने जा रही है। यह बैठक राष्ट्रीय स्तर की हो रही है जिसमें देश भर के संघ के पदाधिकारी और 46 प्रांत के प्रमुख भी शामिल होने जा रहे हैं। 43 वर्षों के लंबे अंतराल के पश्चात जबलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठकें होने जा रही हैं। इसके पूर्व 1982 में सरसंघचालक बाला साहब देवरस की मौजूदगी में जबलपुर में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठकें आयोजित हुई थीं। इसके पश्चात सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की मौजूदगी में संघ की राष्ट्रीय स्तर की बैठक कल से शुरू हो चुकी है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की यह परंपरा है कि दीपावली के बाद हर वर्ष अखिल भारतीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित होती है इस बार इस बैठक के लिए जबलपुर को चुना गया है। इस बैठक में प्रांत प्रचारक और अखिल भारतीय स्तर के पदाधिकारी, संघ और उसके अनुवांशिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होते हैं। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि संघ के पूरे वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों का निर्धारण बैठक में होता है तथा नीतिगत निर्णय भी लिए जाते हैं वहीं देश की मौजूदा समस्याओं पर स्थितियों पर चिंतन मनन भी किया जाता है।

संघ प्रमुख मोहन यादव मोहन भागवत की उपस्थिति में कल कचनार सिटी स्थित संघ के शिविर परिसर में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बैठक की और इस बैठक में जनसंख्या संतुलन, बांग्लादेशी घुसपैठ, भाषा एवं स्वदेशी को बढ़ावा हिंदू नव वर्ष के 6 माह के समय कार्य की समीक्षा आगामी 6 माह की कार्य योजना आदि पर विचार मंथन किया गया। इस विचार मंथन संघ प्रमुख के साथ ही सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहकार्यवाहक डॉक्टर कृष्ण गोपाल, केसी मुकुंद, अरुण कुमार, राम दत्त चक्रधर अतुल लिमये शामिल रहे। आगामी 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आयोजित होगी।

पहले भाभी को दिए 22 घाव, फिर भाई को बुलाकर उसे भी मारा 25 बार चाकू

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » 43 वर्ष बाद जबलपुर में हो रहा है संघ का राष्ट्रीय आयोजन
best news portal development company in india

Top Headlines

नेता प्रतिपक्ष के आधे कार्य का संतुष्टि पत्र उजागर कर रहा सफाई ठेकेदारों का खेल, सफाई कार्य पूर्ण नहीं तो नेता प्रतिपक्ष ने क्यों नहीं रोका ठेकेदार का संतुष्टि प्रमाण पत्र, क्या विपक्ष के नेता मजबूरी में दे रहे सफाई कंपनी को संतोषजनक कार्य का प्रमाण पत्र, क्या होगा अन्य वार्डों का ?

Live Cricket