जबलपुर (जय लोक)
नगर निगम जबलपुर के अजाक्स एवं चालक संघ एवं अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा लंबे समय से महापौर जगत बहादुर सिंह के समक्ष यह मांग रखी जा रही थी कि संविदा में भर्ती सफाई संरक्षकों के हित के में उनका मानदेय बढ़ाया जाए। महापौर श्री अन्नू भी इस बात को लेकर संवेदनशील थे और लगातार शासन के स्तर पर भी प्रयास कर रहे थे। उन्होंने मेयर इन काउंसिल और सदन से 435 संविदा कर्मचारियों के परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलवाकर शासन को भेजा। शासन से पत्राचार हुआ उसके बाद नगर निगम ने 435 परिवारों और कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए अपने स्तर पर यह निर्णय लिया।
महापौर श्री अन्नू की पहल पर संविदा में भर्ती 435 सफाई संरक्षकों को अब 1 अगस्त से 10175 महीने मिलने वाला वेतनमान बढक़र 20300 महीना मिला करेगा। महापौर श्री अन्नू के प्रयास से उनके वेतनमान में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि इस निर्णय से जहां 435 परिवारों की बहनों को हमने राखी पर यह तोहफा दिया है वहीं यह परिवार अब अच्छे से फलेंगे फूलेंगे और उनके बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दीक्षा प्राप्त हो सकेगी। इस निर्णय से नगर निगम पर प्रतिमाह लगभग 4.30 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। जिसके लिए निगम अपनी आय बढ़ाने के पूरे प्रयास कर रहा है। संविदा सफाई संरक्षकों को नियमित वेतनमान का लाभ मिलने से उनमें बहुत खुशी का माहौल है और सभी कर्मचारी संगठनों की ओर से पदाधिकारियों ने महापौर को इस बड़े निर्णय के लिए धन्यवाद भी प्रेषित किया है।
विगत दिवस आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री अन्नू ने संविदा सफाई संरक्षकों को इस संबंध के प्रमाण पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान सफाई संरक्षक बहनों ने राखी बांधकर महापौर अन्नू को आशीर्वाद एवं स्नेह दिया, आयोजित कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष रिंकू विज, आयुक्त नगर निगम प्रीति यादव, वरिष्ठ पार्षद कमलेश अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा एवं नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं आयोजन समिति के अमित मेहरा, राजेंद्र पटेल एवं सभी सदस्य उपस्थित थे।