जबलपुर (जय लोक)। धान खरीदी में शासन और किसानों के साथ गड़बड़ी करने वाले पाँच सेवा सहकारी समिति के 22 लोगों के खिलाफ कलेक्टर दीपक सक्सेना के सख्त निदेर्शों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। इन समितियों में नर्मदा एग्रो कालाडूमर, मां रेवा वेयरहाउस मझौली, जय भवानी वेयर हाउस नंदग्राम मझौली, गुरुजी वेयरहाउस पाटन, शुभ एग्रो वेयरहाउस ग्राम सिमरिया पनागर शामिल हंै। सहायक आपूर्ति अधिकारी की ओर से पनागर थाने में यह लिखित शिकायत दी गई की अजय दत्त मिश्रा प्रबंधक वृताकार सेवा सहकारी समिति महाराजपुर, मोहिनी पाठक पति प्रमोद पाठक निवासी शांति नगर दमोह नाका, खरीदी केंद्र प्रभारी विश्वास खरे पिता शशि भूषण खरे, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास खरे, ग्राउंड सरवर धान उपार्जन केंद्र महाराजपुर इनके द्वारा षडयंत्र पूर्वक तरीके से एक राय होकर अवैधानिक रूप से अपने निजी आर्थिक लाभ को अर्जित करने के उद्देश्य से धान खरीदी में हेरा फेरी की गई है। शुभएग्रो वेयरहाउस ग्राम सिमरिया में 2672 कुंटल धान जिसकी कीमत 61,46,175 रुपये बताई जा रही है की हेरा फेरी की गई है। इनके द्वारा मध्य प्रदेश शासन के साथ ही किसानों के साथ भी धोखाधड़ी की गई है। गड़बड़ी की जाँच पाई जाने पर उक्त पूरे प्रकरण की जाँच कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे, वरिष्ठ सहायक विस्तार अधिकारी प्रशांत कौरव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रशेखर पटले, जिला प्रबंधक दिलीप किरार, जिला प्रबंधक एस आर निमोद आदि ने की थी। जाँच में हेरा फेरी का प्राप्त किया जाना पाया गया था। जाँच में यह पाया गया था कि उपार्जन केंद्र में 2397 कुंटल धान कम पाई गई है। इसके अलावा कटी फटी बोरियों में भी खराब गुणवत्ता की धान रखी गई थी।
इसी प्रकार थाना मझौली में भी माँ रेवा वेयरहाउस में हुई अनियमिताओं के खिलाफ सिद्धार्थ राय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा लिखित शिकायत देकर नितेश पटेल पिता रेवाराम संचालक वेयरहाउस, विजय राय पिता सुरेश समिति प्रबंधक, दिनेश रावत केंद्र प्रभारी, राम राय पिता सुरेश कंप्यूटर ऑपरेटर, मनीष सिंह सर्वेयर के द्वारा एक राय होकर अवैधानिक रूप से लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से 6068 क्विंटल धान जिसकी कीमत 1,39,57,757 रुपये है की गड़बड़ी कर हेरा फेरी की गई है। शासन और किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर उक्त समिति के द्वारा की गई गड़बडिय़ों की जाँच भी निर्धारित की गई समिति के द्वारा की गई थी जिसमें अनियमिताएँ पाई गई। यहाँ पर समिति संचालक द्वारा फर्जी रसीद बुक के माध्यम से रसीद और पर्ची कटवाने का कार्य किया गया और अगर कोई यह फर्जी रसीद कटवाने से मन करता था तो नितेश पटेल के द्वारा धान को नॉन एफएक्यु स्टार का बात कर रिजेक्ट करने की धमकी दी जाती थी। ऐसी और भी कई अनियमितताएँ यहाँ पाई गई हैं।
इसी तरह अजय दत्त मिश्रा प्रबंधक वृहताकार सेवा सहकारी समिती पनागर, रविशंकर पटेल, विनय पटेल कम्प्यूटर आपरेटर वृहताकार सेवा सहकारी समिति पनागर, महेन्द्र पटेल, राहुल पटेल के द्वारा एकजुट होकर अवैधानिक रूप से लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से नर्मदा वेयर हाऊस ग्राम कालाडूमर तहसील पनागर जिला जबलपुर में धान उपार्जन केन्द्र में अमानक स्तर की गुणवत्ता की धान का उपार्जन, मानक तौल 40.580 किलो से कम वजन की तौल की जाकर एवं भौतिक रूप से केन्द्र में अनुपलब्ध कुल 7194.2 क्विटंल धान का फर्जी तरीके से षडय़ंत्र पूर्वक आनलाईन उपार्जन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचायी गयी है। आवेदन पत्र के अवलोकन से प्रथम दृष्टया अजय दत्त मिश्रा, रविशंकर पटेल, विनय पटेल, महेन्द्र पटेल, राहुल पटेल के द्वारा अपराध का घटित करना पाए जाने पर अपराध पंजीयबद्ध किया गया।
चौथे मामले में प्रार्थिया श्रीमति आभा शर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एसडीएम कार्यालय पाटन द्वारा एक टाईपशुदा शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें अपूर्ति अधिकारी आभा शर्मा द्वारा जाँच उपरांत आरोपी सुनील साहू शुभाशु विश्वकर्मा एवं प्रशांत कोरी के द्वारा एक जुट होकर अवैधानिक रुप से लाभ करने के उद्देश्य से 5618.60 क्विंटल धान कीमत 1,29,22780 रुपये की हेराफेरी कर शासन एवं कृषकों से धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द धारा 318(2), 316(5).61(2) (क), बी.एन. एस. 2023 का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द अपराध पंजीबद्धकर विवेचना में लिया गया।
सिद्धार्थ राय कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मझौली द्वारा वृहताकार सेवा सहकारी संस्था बांड उपार्जन केन्द्र क्रमांक-2, केन्द्र कोड-59233199 की जांच, उपार्जन केन्द्र में पायी गयी अनियमितताओं के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने आवेदन पत्र प्रस्तुत किया। आवेदन पत्र के अवलोकन से आरोपी विजय राय थाना रीठी जिला कटनी जयभवानी वेयर हाऊस समिति प्रबंधक, अशोक अग्रवाल मझौली केन्द्र प्रभारी सहयोगी, सत्यपाल राजपूत उर्फ रमाकांत राजपूत सरौदा थाना मझौली कम्प्यूटर आपरेक्ट, राजकुमार राजपूत खरीदी केन्द्र प्रभारी, अमित राय सर्वेयर के द्वारा एकजुट होकर षडयंत्रपूर्वक उपार्जन केन्द्र कं्र 2 केन्द्र में 1134.20 क्विंटल धान कीमती 26,08,660 रू की फजर््ी तरीके से ई उपार्जन पोर्टल पर बिना धान तुलाई सिलाई किये अतिरिक्त लाभअर्जित करने के उद्देश्य से आनलाइन प्रविष्टि की गई है। धान खरीदी में की गई हेराफेरी पर इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए गए।
