
जबलपुर (जयलोक)। साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था मित्रसंघ के संस्थापक जबलपुर पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा दैनिक जयलोक के संस्थापक श्री अजित वर्मा जी की स्मृति में पत्रकारिता पुरस्कार समारोह 5 नवंबर को सुबह 11 बजे होटल समदडिय़ा बराट रोड में मित्रसंघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आशीषदाता ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद महाराज जी रहेंगे। मुख्य अतिथि राकेश सिंह, लोक निर्माण मंत्री, अध्यक्षता महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तथा विधायक अजय विश्नोई, लखन घनघोरिया, अभिलाष पाण्डे तथा पूर्व विधायक विनय सक्सेना विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

Author: Jai Lok







