
जबलपुर (जय लोक)। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर कल और परसों यानि 7 और 8 जुलाई को सभी शासकीय और निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जबलपुर में पिछले 48 घंटे से लगातार अतिवृष्टि जारी है तथा मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। बरगी बांध के गेट खुलने की वजह से विभिन्न नदियों के तटीय क्षेत्रों के साथ-साथ पर पुल-पुलियाओं जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।अत: विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम एवं छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुये दिनांक 07 एवं 08 जुलाई 2025 को जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशास. मान्यताप्राप्त / सीबीएसई आईसीएसई नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिये अवकाश घोषित किया जाता है। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठयक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखण्ड लगाकर की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


Author: Jai Lok
