Download Our App

Home » अपराध » 70 छात्राओं के ब्लैकमेलर को कैसे मिले नम्बर, सही जाँच होगी तो बड़ा खुलसा होगा – विनय सक्सेना

70 छात्राओं के ब्लैकमेलर को कैसे मिले नम्बर, सही जाँच होगी तो बड़ा खुलसा होगा – विनय सक्सेना

कहीं नाम बदलकर तो नहीं चल रहा गोरखधंधा

जबलपुर (जयलोक)
शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 70 छात्राओं को ब्लैकमेल किया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी ने छात्राओं की न्यूड वीडियो उनके मोबाइल पर भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है। इस ब्लैकमेलिंग का सिलसिला पिछले दो सप्ताह से चल रहा है, जिसमें अब तक 25 से 30 छात्राएं इन ब्लैकमेलर्स को पैसे भी दे चुकीं हैं। लेकिन इस मामले में खास बात यह है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में छात्राओं के मोबाईल नम्बर और छात्राओं के नाम आरोपी तक कैसे पहुँचे।
एक ही कॉलेज की छात्राओं को बनाया निशाना- ब्लैकमेलिंग के इस गोरखधंधे में गौर करने वाली बात यह भी है कि इतनी बड़ी संख्या में सिर्फ अभी तक एक ही कॉलेज की छात्राओं को फोन आने की शिकायत मिली है। जबकि अन्य कॉलेज की छात्राओं के पास फिलहाल इस प्रकार के कोई फोन नहीं आए। ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि कॉलेज छात्राओं के मोबाईल नम्बर और उनके नाम कॉलेज से ही किसी ने आरोपी तक पहुँचाए हैं। ऐसे में अब कॉलेज की छात्राओं के साथ साथ कॉलेज का स्टॉफ भी संदेह के घेरे में आ गया है।
सायबर सेल कर रही जाँच- सायबर सेल की टीम इस मामले में जाँच कर रही है। जिन जिन नम्बर से अब तक छात्राओं को फोन आए हैं वे नम्बर बंद आ रहे हैं। आरोपी ने खुद को गोरखपुर थाने का एसआई बताया है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।
पुलिस अधिकारी बन किया फोन- पीडि़त छात्रा ने बताया कि आरोपी छात्राओं को धमकाने के लिए पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर रहा है और उनसे पैसे की मांग कर रहा है। आरोपी ने पहले पीडि़त छात्रा को फोन पर कॉल कर उससे बात की और उसे बताया कि उसका नाम विक्रम गोस्वामी है। फिर व्हाट्सएप पर उसकी न्यूड वीडियो भेज कर उसे ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग करने लगा।
एसपी कार्यालय पहुँचे एबीवीपी छात्र और कांगे्रस नेता- छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग लेकर आज एबीवीवी के छात्र और कांगे्रस नेता एसपी कार्यालय पहुँचे। जहां एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई। एबीवीपी छात्र रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुँचे। वहीं कांगे्रस नेताओं में पूर्व विधायक विनय सक्सेना, चिंटू चौकसे सहित अन्य कांगे्रस नेता उपस्थित रहे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » 70 छात्राओं के ब्लैकमेलर को कैसे मिले नम्बर, सही जाँच होगी तो बड़ा खुलसा होगा – विनय सक्सेना
best news portal development company in india

Top Headlines

जम्मू कश्मीर: नौगाम थाने में धमाका 9 की मौत 32 घायल डीजीपी बोले- ये आतंकी हमला नहीं

श्रीनगर। बीती रात जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नौगाम थाने में एक जबरदस्त धमाका हुआ है। इसमें 9 पुलिसकर्मियों

Live Cricket