
नई दिल्ली। जो भी लोग नौकरी करते हैं उनकी एक इच्छा तो हमेशा ये रहती है कि उनकी सैलरी बढ़ जाए। वैसे तो प्राइवेट कंपनियां एक-एक साल में सैलरी बढ़ाती हैं। पर कई बार मनमुताबिक, सैलरी कहां ही बढ़ पाती है। वहीं, बात अगर सरकारी कर्मचारियों की करें तो उन्हें कई तरह के भत्ते और वेतन लागू कर सरकार उनकी सैलरी में इजाफा करती रहती है।
ऐसा ही इस बार भी हुआ है, जब सरकार ने 8वां वेतन आयोग लागू करने की घोषणा की है। ऐसे में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिल सकता है। पर क्या आप जानते हैं कि इस 8वें वेतन आयोग के लागू होने से लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी में कितना इजाफा हो सकता है? दरअसल, लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी कितनी बढ़ सकती है, इस पर लगभग काफी लोगों की नजर है। बात अगर ये करें कि लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद कितनी हो जाएगी।

मौजूदा समय में क्या है सैलरी?
लोअर डिविजन क्लर्क लेवल-2 में आते हैं। इनका ग्रेड पे 1900 रुपये होता है। अब यहां समझिए कि 7वें वेतन आयोग के हिसाब से देखें तो उनकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है। जबकि, अलग से एचआरए, डीए, ट्रेवल अलावेंस आदि भी मिलता है और इन सभी को मिलकार उनकी सैलरी लगभग 37 हजार 120 रुपये से लेकर 39 हजार 370 रुपये के बीच हो जाती है।
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
8वें वेतन आयोग का न्यूनतम मूल वेतन मौजूदा समय में 18 हजार रुपये से लेकर 19 हजार रुपये है। वहीं, अब ये बढक़र लगभग 26 हजार रुपये तक हो सकता है। जान लें कि आयोगों में सबसे अहम फिटमेंट फैक्टर का रोल होता है जिसके आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती है। जहां 7वें वेतन आयोग में ये फैक्टर 2.57 गुना था, तो वहीं अब ये फैक्टर 3.00 से 3.42 गुना तक तय किया जाता है जिससे सैलरी में बढ़ोतरी देखी जाएगी।

Author: Jai Lok







