जबलपुर जय लोक। जिले के अंतर्गत प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा और उनके सुबह घूमने के उद्देश्य से बनाए गए एक पार्क में मौजूद तालाब में 8 फीट के एक मगरमच्छ ने कब्जा कर लिया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब खमरिया स्थित वेस्टलैंड पार्क में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा बनाए गए पार्क में मौजूद तालाब के किनारे घूमने पहुंचे एक व्यक्ति को धूप सेकता हुआ विशालकाय मगरमच्छ दिखा।
कुछ सेकेंड के इस वीडियो में विशालकाय मगरमच्छ निश्चिंत होकर धूप सेकता हुआ नजर आ रहा है। यह भी स्पष्ट समझ में आ रहा है कि मगरमच्छ का पूरे तालाब में कब्जा है।
वीडियो वायरल होने के बाद इस बात की सूचना वन विभाग तक भी पहुंची। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू करके नदी में छोड़ने का निर्णय किया है। कल गुरुवार को वन विभाग द्वारा यह कार्य किया जाएगा।
फिलहाल मगरमच्छ के देखे जाने के बाद से आसपास के क्षेत्र में आपकी तरह खबर फैली और लोग तालाब से दूर बने हुए हैं।