Download Our App

Home » शिक्षा » 90से अधिक वैश्विक विद्यालय शामिल हुए ग्लोबल यूनिवर्सिटी कनेक्ट में, बच्चों को मिले अपने सपने साकार करने के विकल्प, सत्य प्रकाश स्कूल में हुआ पहली बार ऐसा आयोजन

90से अधिक वैश्विक विद्यालय शामिल हुए ग्लोबल यूनिवर्सिटी कनेक्ट में, बच्चों को मिले अपने सपने साकार करने के विकल्प, सत्य प्रकाश स्कूल में हुआ पहली बार ऐसा आयोजन

जबलपुर (जयलोक)। शहर के बच्चों को राष्ट्र्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही वर्तमान गतिविधियों से अवगत करवाने एवं उनके भविष्य के अनुसार उन्हें अपने करियर का विकल्प चुनने में मदद करने वाला एक बड़ा आयोजन शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था  सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित किया गया।
जबलपुर में सबसे बड़े शैक्षिक मेले, ग्लोबल यूनिवर्सिटी कनेक्ट की मेजबानी की, जिसमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोप के 90 से अधिक वैश्विक विश्वविद्यालय एक ही छत के नीचे एकत्रित हुए।  जैसे-अशोका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी यू.एस.,ई.एच.एल.बिजनेस स्कूल स्वीजरलैंड, आर. आई. टी.दुबई यूनिवर्सिटी। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए इन प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विविध स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का पता लगाने के लिए एक व्यापक मंच के रूप में कार्य करता है। दिन भर इंटरेक्टिव सत्रों की धूम रही, शामिल हुए विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने अपने कार्यक्रमों, प्रवेश परीक्षा आवश्यकताओं और आवेदन प्रक्रिया पर विस्तृत मार्गदर्शन के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। छात्रों ने विभिन्न छात्रवृत्ति अवसरों और उनके लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता विकल्पों के बारे में भी सीखा।

परामर्श सत्र का छात्रों ने उठाया लाभ

कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण मौके पर ही करियर परामर्श सत्र था, जहाँ शिक्षार्थियों को उनकी आकांक्षाओं और शैक्षणिक प्रोफ़ाइल के आधार पर सलाह दी गई। इस पहल ने छात्रों को अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाने पर जोर दिया और उपस्थित लोगों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा इसे एक शानदार सफलता के रूप में सराहा गया। इस कार्यक्रम ने प्रतिस्पर्धी दुनिया में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार वैश्विक नागरिकों के पोषण के लिए सत्य प्रकाश पब्लिक स्कूल की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

बैंकों ने बताए वित्तीय सहायता के विकल्प

शैक्षणिक मार्गदर्शन के अलावा, इस कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने शिक्षार्थियों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को प्राप्त करने में सहायता करने के लिए वित्तीय ऋण सुविधाओं पर चर्चा की। प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह ने छात्रों से बदलते वैश्विक शैक्षिक परिदृश्य के अनुकूल होने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। ग्लोबल यूनिवर्सिटी कनेक्ट को जबरदस्त उत्साह के साथ देखा गया और यह कई छात्रों के लिए अपनी शैक्षणिक और करियर आकांक्षाओं की खोज करने के लिए एक आँख खोलने वाला अनुभव रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन शाला शैक्षिक समन्वयक श्रीमती दविंदर कौर सेठी और कैरियर मार्गदर्शक इशदीप कौर साहनी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम में हर्षा तिवारी ,उदित परमार सहित समस्त स्टाफ की भागीदारी रही।

बच्चों को मिलती है वैश्विक सोच- तरंग ग्रोवर

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष अनिल ग्रोवर ने छात्रों को अपने क्षितिज को व्यापक   बनाने और अपने भविष्य के बारे में सूचित निर्णय लेने के लिए इस अवसर का पूरा फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक श्रीमती तरंग ग्रोवर ने छात्रों के बीच वैश्विक सोच को बढ़ावा देने में इन आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक संस्थानों के साथ इस तरह की बातचीत छात्रों को बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्यों के लिए लगन से काम करने के लिए प्रेरित कर सकती है। उन्होंने छात्रों को भविष्य में कदम रखते समय नवाचार और आलोचनात्मक सोच को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » शिक्षा » 90से अधिक वैश्विक विद्यालय शामिल हुए ग्लोबल यूनिवर्सिटी कनेक्ट में, बच्चों को मिले अपने सपने साकार करने के विकल्प, सत्य प्रकाश स्कूल में हुआ पहली बार ऐसा आयोजन
best news portal development company in india

Top Headlines

एसपी के निर्देश पर 11 थाना प्रभारी को किया गया इधर से उधर, जय लोक ने पूर्व में ही प्रकाशित की थी खबर

जबलपुर (जय लोक)। आज शाम एक आदेश जारी कर पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने 11थाना प्रभारी को इधर से उधर

Live Cricket