वकील भाई को कँधे में लगी गोली, मोटर साइकिल से आए थे बदमाश
जबलपुर (जयलोक)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर रविशंकर और उनके छोटे भाई दीनू डोंगर पर कल रात मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने दनादन गोलियाँ चलाईं। जिसमें डॉक्टर ने झुककर तो अपनी जान बचा ली लेकिन उनके भाई के कंधे में गोली जा लगी। जिसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। यह घटना जबलपुर-भोपाल हाईवे पर रात 11 बजे के करीब हुई। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
घायल दीनू डोंगरे के अनुसार तीन हमलावर बाइक पर सवार थे, जिनमें से दो बाइक से उतरकर सीधे उनकी ओर बढ़े और फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली कार के शीशे पर लगी, जबकि दूसरी गोली दीनू के कंधे में लगी। दोनों भाई किसी तरह कार में बैठे और भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान हमलावर लगातार कार पर फायरिंग कर रहे थे। इसके बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भोपाल रोड की ओर भाग निकले। वहीं डॉक्टर रविशंकर का कहना है कि हमलावर उन्हें मारने आए थे लेकिन गोली उनके भाई को लग गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आरोपी कौन है और किन कारणों से दोनों भाई पर गोलियाँ चलाईं हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि दीनू एलएलएम की पढ़ाई करने शहर में आया हुआ है। जबकि उसका भाई मेडिकल में डॉक्टर है। दोनों भाई कल रात खाना खाने ढाबे पर गए हुए थे जैसे ही ढाबे से बाहर निकलकर वे कार की ओर जा रहे थे तभी हमलावरों ने उनक पर फायरिंग शुरू कर दी। हमले की सूचना लगते ही भेड़ाघाट थाने की पुलिस और सीएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अभी तक हमले के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सकी है, लेकिन डॉ. रविशंकर के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। जबलपुर-भोपाल हाईवे पर हुई इस वारदात से भगदड़ मच गई। आसपास खड़े लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागे। अंधेरा होने की वजह से कोई भी आरोपियों को देख ना सका। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकले।
5 राउंड हुई फायरिंग
हमलावरों ने दोनों भाईयों पर 5 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली दीनू के कंधे में जा लगी वहीं बाकी की गोलियां कार के कांच और तीन गोलियों आसपास से निकल गईं।
पुरानी रंजिश हो सकती है वजह
इस मामले में पुलिस डॉक्टरा और उसके वकील भाई से रंजिश रखने वालों के संबंध में जानकारी हासिल कर रही है। पुलिस को शक है कि दोनों भाईयों की किसी से दुश्मनी है जिसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया है।
करीबी हो सकते हैं हमलावर
पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि हमलावर करीबी हो सकते हैं। हमलावरों का यह अच्छी तरह से पता था कि दोनों भाई रात में कहा जाने वाले हैं और कहां रूकेगी। इसलिए योजना बनाकर दोनों पर हमला किया गया।
इनका कहना है
हमलावरों की तलाश जारी है, हमलावर भोपाल की ओर भागे हैं। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की तलाश की जा रही है।
पूर्वा चौरसिया, भेड़ाघाट थाना प्रभारी