जबलपुर (जयलोक)। पिछले दिनों मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय की छात्राओं के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपियों के पीछे पुलिस लगी हुई है। पहले दिल्ली तो अब हरियाणा में आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो हरियाणा में बैठे ब्लैकमेलरों ने कॉलेज व्हाटसएप गु्रप हैक करके नंबर जुटाए थे फिर ब्लैकमेलिंग करने लगे, मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने हरियाणा में बैठे आरोपियों के नाम पते चिन्हित कर लिए हैं। पुलिस की एक टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा पहुंच गई, लेकिन आरोपी इतने होशियार निकले की वह पुलिस के हरियाणा पहुंचते ही वहां से फरार हो गए। फिलहाल आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे, पुलिस की माने तो आरोपियों ने कॉलेज का व्हाटसएप गु्रप हैक करके कॉलेज छात्राओं के नंबर निकाले थे और उसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरु कर दी। ब्लैकमेलिंग का शिकार हुई छात्रा ने पुलिस को अपने कथन में बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो आए, वीडियो सीन करते ही वाट्सएप कॉल और बात करने वालें ने खुद को गोरखपुर थाना का सब इंस्पेक्टर होना बताया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके नंबर से अश्लील वीडियो भेजे गए हैं। वीडियो डिलीट कराने सहित कार्रवाई से बचने के लिए रुपए ट्रांसफर कर दो। डर के कारण बताए गए नंबर में 15 सौ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए। सितंबर माह की शुरुआत में इस तरह की ब्लैकमेलिंग की चर्चा कॉलेज की अधिकतर छात्राओं की जुबान पर होने लगी। 5 सितंबर को 3 छात्राओं ने पुलिस अधिकारियों से इस मामलें की शिकायत की थी, छात्राओं द्वारा बताए गए मोबाइल नंबरों की प्राथमिक जांच में साइबर सेल को सभी नंबर लगातार बंद मिल रहे हैं।