जबलपुर (जयलोक)। दो दिनों पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राईम ब्रांच और थाना पुलिस ने मिलकर 15 स्पा सेंटरों पर दबिश दी और 68 युवक युवतियों को देह व्यापार में लिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया। इस कार्रवाही के दौरान 22 लडक़े और 18 लड़कियाँ पकड़े गए। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में इस प्रकार की शिकायतें सामने आने के बाद भी शहर के थानों में से कोई भी अपने थाना क्षेत्रों में कुकरमुत्तों की तरह खुले इन देह व्यापार के अड्डों पर आज तक बड़ी कार्रवाही तो दूर कोई झांकने तक नहीं गया। विशेषकर शहर के कोतवाली, ओमती, केंट, अधारताल, गढ़ा, गोरखपुर पुलिस संभागों के अंतर्गत ऐसे संदिग्ध स्पा सेंटर सैंकड़ों की संख्या में देह व्यापार के लिए बदनाम होकर संचालित हो रहे हैं। कम उम्र से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों तक जो स्पा सेंटरों के ग्राहक बनकर जाते हैं उन्हें गली गली में खुले ऐसे देह व्यापार के अड्डों की पूरी जानकारी है। लेकिन मुखविर तंत्र से लेकर पुलिस के किसी भी व्यक्ति को इसकी जानकारी ना होना आश्चर्य की बात है।
सूत्रों का कहना है कि ऐसे जिस भी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध गतिविधियों वाले स्पा सेंटर खुलते हैं वे सबसे पहले अपने संबंधित थाने में सेटिंग जमाने का काम करते हैं। यहीं वजह है कि सैंकड़ों की संख्या में स्पा सेंटर जबलपुर में अवैध देह व्यापार की गतिविधि में लिप्त हैं लेकिन इनके खिलाफ आजतक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाही नहीं हुई है।
नाबालिगों लड़कियों को फंसाने के हो चुके हैं खुलासे
मदन महल थाना अंतर्गत एक ऐसे स्पा सेंटर संचालक को नाबालिग लडक़ी की माँ की शिकायत के बाद पकड़ा गया था। जिसने पैसे और अन्य सुविधाओं का लालच देकर स्कूल जाने वाली बच्ची को इस देह व्यापार के गोरखधंधे में फंसा लिया था और उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। इसके पूर्व में भी एक या दो स्पा सेंटर पर ही पुलिस की कार्रवाही हुई है लेकिन फिर इस पूरी मुहिम पर अघोषित विराम लग गया है।
रोजगार का झांसा देकर अन्य जिलों से बुलाई जा रहीं लड़कियाँ
आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कमजोर आर्थिक परिवेश के परिवारों की छोटी उम्र की लड़कियों को बड़ी बड़ी सुविधाओं और रोजगार का झांसा देकर शहर लाया जाता है और फिर मोटी रकम का लालच देकर उन्हें इस देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया जाता है।
कई होटलों में भी संचालित हो रहीं अवैध गतिविधियाँ
सूत्रों के अनुसार शहर के कई ऐसे नामचीन होटल हंै जहाँ पर देह व्यापार और जिस्म फरोशी की अवैध गतिविधियाँ चोरी छुपे संचालित हो रही हैं। इनमें कई बड़े नामधारी होटल भी शामिल हैं जिसके बारे में रह-रहकर जानकारियाँ सामने आ रही हैं। पुलिस का मुखविर तंत्र भी इस दिशा में सक्रिय जरूर है लेकिन कानूनी कार्रवाहियाँ नहीं हो रहीं हैं।
भोपाल में जिस्मफरोसी में शामिल पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाही
भोपाल के स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार संचालित किए जाने के मामले में यह बात भी सामने आई है कि स्पा सेंटर एक एक पुलिसकर्मी का संरक्षण प्राप्त था। स्पा सेंटर संचालक और पुलिसकर्मी के बीच दिन में कई बार बातें हुआ करती थी। इसी तरह एक अन्य मामले में भी महिला आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मी स्पा सेंटर का साथ दे रहे थे। इसी तरह के स्पा सेंटर चोरी छुपे शहर में भी संचालित हो रहे हैं। यहां पुलिस अधिकारी तो ऐसे स्पा सेंटरों पर कार्रवाही करने का मन बनाए हुए हैं लेकिन थानों में बैठे अधिकारी कर्मचारी उन्हें पुलिस की पूरी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं। जिसके कारण स्पा सेंटरों पर कार्रवाही होने से पहले ही संचालक सतर्क हो जाते हैं।
इनका कहना है
पुलिस ऐसे स्पा सेंटरों पर नजर रखी हुई है। जहां भी अवैध गतिविधियाँ संचालित होने की जानकारी मिलेगी कार्रवाही की जाएगी।
आनंद कलादगी, एएसपी
संभल की शाही जामा मस्जिद विवाद पर यूपी सरकार को नोटिस कुएं की पूजा पर लगाई रोक