जबलपुर (जयलोक)
मालवीय चौक गुरूद्वारे के पास कल रात पुलिस का एक बेरहम चेहरा देखने को मिला। यहां एक पुलिस कर्मी ने एक युवक के साथ इतनी बुरी तरह से मारपीट की कि युवक लहुलुहान हो गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसने भी यह वीडियो देखा वह पुलिसकर्मी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर एक पुलिसकर्मी ही आम नागरिक के साथ इस तरह की कू्रर हरकत करेगा तो जनता की सुरक्षा कौन करेगा।
लोगों की मदद और सुरक्षा करने वाले पुलिस कर्मी अब लोगों के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे हैं। जिसका नजारा मालवीय चौक में देखने को मिला। यहाँ एक सिपाही द्वारा शराब के नशे में धुत होकर एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखा। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि सिपाही नशे की हालत में है और एफआरबी वैन में सवार होकर दो युवकों के साथ मारपीट कर रहा है।
शराब के नशे में हंगामा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी पुलिसकर्मी शराब के नशे में युवकों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर रहा है। जिसके युवकों के सिर से खून भी निकल रहा है। लेकिन आरोपी पुलिसकर्मी बिना डर के वर्दी को रौब झाड़ते हुए दोनों युवकों के साथ बार बार गाली गलौच करता रहा।
वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो में सिपाही की हरकतें और उसकी नशे की हालत स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
पुलिस पर उठे सवाल
वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि पुलिस कर्मी अब खुद अपराधी हो गए हैं। क्या ऐसे लोगों को वदी पहनने का अधिकार है जो खुद ही कानून को हाथ में लेकर बुरी तरह बीच सडक़ पर मारपीट कर रहे हैं।