जबलपुर (जयलोक)। जिले में आम सिविलियंश को इंडियन आर्मी से रूबरू कराने के मकसद से पहली बार सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। सूर्या कमांड लखनऊ की पहल पर सूर्या हॉफ मैराथन का आयोजन कल 17 नवम्बर को होने जा रहा है। भारतीय सेना के मध्य भारत एरिया हेडक्वार्टर एवं नगर निगम के सहयोग से आयोजित होने वाली सूर्या हॉफ मैराथन की तैयारियां हो चुकी हैं।महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आयोजन में ज्यादा से ज्यादा सिविलियंश के शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि सूर्या हॉफ मैराथन पाँच साल तक जबलपुर में होगी।
सेना और सिविलियंश होंगे रूबरू
पहली बार सेना और सिविलियंश के 10 हजार धावक सैन्य और शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर एक साथ दौड़ेंगे। ये संस्कारधानी के संस्कारों, संस्कृतियों, स्वास्थ्य और स्वर्णिम भविष्य का संदेश आमजनों को देगें। जी.ओ.सी. लेफ्टिनेट जनरल पी.एस.शेखावत ने सूर्या हाफ मैराथन को लेकर सेना में जबदरस्त उत्साह नजर आ रहा है। कल भारतीय सेना द्वारा मध्य भारत क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित होने वाली सूर्या हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण होगा। यह महत्वपूर्ण आयोजन एक ऐसा अनुभव देने का वादा करता है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।
पुरस्कार जीतने का मौका
सूर्या हॉफ मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग तक शामिल हो सकेंगे। इसके लिए श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। सूर्या हॉफ मैराथन में सबसे खास बात ये है कि धावकों से जो रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जा रहा है, वह केवल टोकन मात्र है। हर एक प्रतिभागी धावक को बी.आई.बी. एक्सपो के दौरान एक गुडी बैग दिया जा रहा है। इसमें टी शर्ट, बिब, पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, एवं प्रोटीन बार और हैंड टॉवल सहित कई अन्य सामान है। हर एक आयु वर्ग के विजेताओं और उपविजेता धावक को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पुरूस्कार में 2 ई-स्कूटी भी प्रदान की जाएंगी। 17 नवंबर को सूर्या हॉफ मैराथन आर्मी के कोबरा फिटनेस प्लैनेट, रिज रोड से सुबह 4 बजे से धावकों को प्रवेश दिया जाएगा और दौड़ सवा 5 बजे सुबह शुरू होगी।
बिब एक्सपो डिटेल्स
प्रतिभागी स्थानों और समय पर अपना रेस बिब और अन्य संबंधित सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें 15 नवंबर को सभी रक्षा कर्मियों के लिए लीलाराम जिम हॉल, जीआरसी, 16 नवंबर सभी नागरिक और अन्य प्रतिभागियों के लिए लीलाराम जिम हॉल, 17 नवंबर यदि कोई प्रतिभागी बिब प्राप्त नहीं कर पाया हो कोबरा ग्राउंड सुबह 5 बजे मिलेगा।