बच्चों के साथ वीडियो बनाया, कहा- ये लास्ट मुलाकात है अब मारूंगा या मरूंगा
भोपाल (जयलोक)। राजगढ़ एसपी को मारने की धमकी देने वाले सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सामने आया है। उसने ये वीडियो अपने बच्चों के साथ बनाया है। इसमें कहा- मेरे बच्चो, ये लास्ट मुलाकात है मेरी। मैं मारूंगा या मरूंगा। बेटी, मैं सही बोल रहा हूं। जब मैं मर जाऊं तो मेरा नाम बदनाम मत करना। ये वीडियो सस्पेंड हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे पहले 10 दिसंबर को एसपी आदित्य मिश्रा और टीआई से वॉट्सएप पर कहा था- अपने परिवार सुरक्षित कर लेना। बदला लूंगा। इसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था।
टीआई-एसपी को किए थे धमकी भरे मैसेज- हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र मीणा ब्यावरा के सिटी थाने में तैनात था। टीआई वीरेंद्र धाकड़ ने उसकी गैर हाजिरी की रिपोर्ट एसपी को भेजी थी। इसकी जानकारी लगने के बाद मीणा ने 10 दिसंबर को एसपी मिश्रा को वॉट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज किया। इसमें नाम लिखे बिना टीआई धाकड़ की हत्या करने की बात कही। इसके बाद उसने धाकड़ को वॉट्सएप मैसेज किया। इसमें लिखा, स्वर्गीय एसआई दीपांकर गौतम के पास जाने के लिए सतर्क रहना।