भारतीय टीम बनी पहली पसंद लगा करोड़ों का सट्टा
जबलपुर (जयलोक)। चेम्पियंस ट्राफी का फाइनल मैच आज भारत और न्यूजीलेंड के बीच खेला जा रहा है। सुबह से ही मैच को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। जहाँ एक ओर खेल पे्रमी भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सटोरियों की पहली पसंद भी भारतीय टीम की जीत बनी हुई है। चेम्पियंस ट्राफी में भारतीय टीम ने अब तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए सटोरियों की पहली पसंद भारतीय टीम ही है। सूत्रों के अनुसार आज भारत की जीत पर करोड़ों रूपयों का सट्टा लगा है।
सटोरियों ने जमाई फील्डिंग
मैच को लेकर जहाँ खेल प्रेमी उत्साहित हैं तो वहीं सटोरियों ने भी अपनी फील्डिंग जमा ली है। शहर के किराए के मकानों और ग्रामीण क्षेत्रों में सटोरिए चेम्पिंस ट्राफी के मैच में क्रिकेट सट्टा खिलवा रहे हैं। जिसमें बड़े-बड़े दांव लग रहे हैं।
पुलिस भी अलर्ट
सटोरियों को पकडऩे के लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में मुखविर तंत्र सक्रिय कर दिए गए हैं। वहीं पुलिस किराए के मकानों में रहने वाले युवाओं पर नजर बनाए हुए हैं। कहीं भी क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत कार्रवाही करेगी। इसके साथ ही क्राईम ब्रांच की टीम भी फील्ड पर नजर आ रही है।
करोड़ों का सट्टा लगेगा
चूकिं आज फाइनल मैच है इसलिए सूत्रों का कहना है कि आज के मैच में करोड़ों रूपये का सट्टा लगेगा। भारत और न्यूजीलेंड की टीम में से सबकी पसंद भारतीय टीम ही बनी हुई है। भारतीय टीम ने चेम्पियंस ट्राफी में अब तक एक मैच भी नहीं हारा है। इसलिए खेल प्रेमियों के साथ ही सटोरियों को भी उम्मीद है कि आज का मैच भारत ही जीतेगा।
रविवार होने का मिला फायदा
खेल पे्रेमियों के लिए आज रविवार होने का फायदा मिला है। आज रविवार को कार्यालय और स्कूल-कॉलेज बंद रहते हैं। ऐसे में सभी सुबह अपने-अपने काम जल्दी निपटाकर टीवी के सामने बैठ गए।
सुबह-सुबह बजी मंदिरों की घंटियाँ
चेम्पियंस ट्राफी के अंतिम मुकाबले के लिए भारत की जीत के लिए सुबह से ही प्राथनाएं की गईं। सुबह-सुबह मंदिरों की घंटियाँ बज उठी। जहाँ बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक भारत की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे।
सडक़ों में सन्नाटा, टीवी के सामने चिपके खेल प्रेमी
आज का मैच सभी के लिए खास है। अगर आज भारत यह मैच जीतता है तो चेम्पियंस ट्राफी पर भारतीय टीम का कब्जा होगा। जिसको लेकर मैच शुरू होने के पहले तक खेल प्रेमी अपने-अपने काम जल्दी निपटाने में जुटे हुए थे। मैच शुरू होते ही सडक़ें सूनी हो गईं और सभी लोग मैच का लुत्फ उठाने टीवी के सामने बैठ गए। दोपहर में सडक़ों पर सिर्फ कामकाजी लोगों का ही आना जान लगा रहा। अन्य दिनों की तुलना में आज सडक़ों पर भीड़ कम ही देखी गई।
चीन के नौ विमान-सात जहाज, दो गुब्बारे ताइवान के आसपास दिखे, ड्रैगन की सैन्य गतिविधि से चिंता
