नई दिल्ली (जयलोक)। यदि आपके पास स्मार्ट फोन है तो मानकर चलिए कि आप खुद अपने साथ एक बम लेकर चल रहे हैं। क्योंकि इसमें कभी भी धमाका हो सकता है। हाल ही में लेबनान और आसपास के क्षेत्रों में हुए पेजर ब्लास्ट की घटनाओं ने मोबाइल फोन और स्मार्टफोन्स को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
अब नई रिपोर्टों में इस बात का इशारा किया जा रहा है कि स्मार्टफोन भी संभावित ब्लास्ट का शिकार हो सकते हैं। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एंड्रॉयड और आईओएस यूज़र्स को इस संबंध में चेतावनी जारी की है।विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कोई अनजान ईमेल या संदेश आपके नाम से भेजा गया है, तो उसे खोलने से बचें। ऐसा करना बहुत नुकसानदेह हो सकता है। इस प्रकार के साइबर ब्लास्ट या अटैक के तरीकों में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, और हालाँकि भारत में अभी तक इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है, लेकिन अन्य देशों में ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट मिली है। इसलिए, सावधानी बरतना सबसे महत्वपूर्ण है। सभी स्मार्टफोन यूज़र्स को चाहिए कि वे अपने उपकरणों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और अनजान स्रोतों से आने वाले संदेशों या ईमेल पर ध्यान न दें। दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि पहले लोग फोन में लिंक, मैसेज या ईमेल खोलने से होने वाली समस्याओं जैसे कि सिस्टम हैंग होना या अकाउंट से पैसा गायब होने का सामना कर रहे थे। लेकिन अब जो खतरा सामने आया है, वह इससे कहीं अधिक गंभीर है।