Download Our App

Home » जीवन शैली » तिरंगा यात्रा से संस्कारधानी हुई तिरंगामय

तिरंगा यात्रा से संस्कारधानी हुई तिरंगामय

जबलपुर (जयलोक)
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से पुलिस बैंड की धुनों पर गोलबाजार शहीद स्मारक प्रांगण से भंवरताल चौक तक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, अखिलेश जैन, डीआईजी तुषार कान्त विद्यार्थी, नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीती यादव एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गौड अपर आयुक्त श्रीमती अंजू सिंह, खेल अधिकारी राकेश तिवारी, सहित अन्य अधिकारी और बच्चे तथा शिक्षक मौजूद थे। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों की धुनों की प्रस्तुति की गई। पुलिस बैंड द्वारा सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा, जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है, बसेरा वो भारत देश है मेरा तथा आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की जैसे देशभक्ति गीतों की धुन प्रस्तुत की गई। जिसके बाद पूरा प्रांगण भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा और जोश से भरपूर छात्र-छात्राएं नील गगन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने लगे। तिरंगा यात्रा के प्रारंभ में विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने कहा कि आज शहीद स्मारक प्रांगण में उपस्थित सभी लोग स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
हम सभी दिवाली और दशहरा जैसे अनेकों त्यौहार मनाते हैं पर स्वतंत्रता दिवस सबसे बड़ा त्यौहार है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने छात्र छात्रों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि जब बात तिरंगे की हो तो धूप नहीं लगती है। हम सभी मिलकर तिरंगा फहराएँगे, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतो की भावना जागृत करने की शपथ दिलाई।
गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक प्रांगण से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा मालवीय चौक, तीन पत्ती चौक होते हुए भंवरताल उद्यान पहुंची। जहाँ उसका समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में खेल एवं युवा कल्याण विभाग, डीएन जैन, एमएलबी, सेंट नॉरबर्ट, सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाफाटक, मॉडल हाई, महाकौशल, महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा मानकुंवर बाई, जानकीरमण तथा शासकीय महाकौशल महाविद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तिरंगा यात्रा में खेल संघों के पदाधिकारी एवं खि़लाड़ी, एनसीसी कैडेट, स्काउट एवं गाइड, नेहरु युवा केंद्र छात्र छात्राएं भी उत्साह के साथ शामिल हुए।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » तिरंगा यात्रा से संस्कारधानी हुई तिरंगामय