जबलपुर जय लोक अपडेट। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के दिल्ली में अध्ययनरत पुत्र 20 वर्षीय अमोल सक्सेना का आकस्मिक निधन दिल्ली में अचानक स्वास्थ खराब होने के कारण हो गया है। कल रात में वो सामान्य थे। और परिजनों से चर्चा भी हुई थी। कुछ तबियत खराब थी जिसके लिए सामान्य दवाई ली थी। अंतिम संस्कार कल जबलपुर में ही सम्पन्न होगा। चार्टर प्लान से अमोल को वापस जबलपुर आने की तैयारी की जा रही है।
