Download Our App

Home » जबलपुर » नर्मदा प्रकटोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

नर्मदा प्रकटोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

मंत्री राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल, महापौर ने भी किया पूजन

जबलपुर (जय लोक)। जीवनदायिनी माँ नर्मदा के प्रकटोत्सव के मौके पर आज सुबह से ही नर्मदा के पावन तट गौरीघाट में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अल सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान कर माँ नर्मदा का जयघोष भी कर रहे हैं। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह तथा प्रहलाद पटेल एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू तथा नगर भाजपा अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने भी गौरीघाट पहुँचकर नर्मदा का पूजन अर्चन किया। शहर के अन्य नर्मदा तटों पर भी श्रद्धालुओं द्वारा नर्मदा स्नान किया जा रहा है। आज देर रात तक नर्मदा तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी।
आज शहर में विविध आयोजन किए जा रहे हैं। जगह-जगह माँ नर्मदा जी की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। हवन, पूजन भंडारों का आयोजन किया गया हैं। शहर के नर्मदा तटों पर आज लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। शहर के पावन नर्मदा तट गौरीघाट, उमाघाट, जिलहरी घाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट में पुण्य सलिला नर्मदा तट पर श्रद्धालु उपस्थित होकर स्नान ध्यान और पूजन कर मां नर्मदा की आराधना कर रहे हैं। नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व को लेकर शहर भर में चौतर फा उल्लास के साथ भक्तिभाव का नजारा दिखाई दे रहा है।
प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर जहां गौरीघाट में माँ नर्मदा का एक हजार एक सौ फीट चुनरी से भव्य श्रृंगार किया गया। वहीं शहर के अनेक स्थानों पर नर्मदा मैया की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। जिनकी शोभायात्रा आज मंगलवार को बाजे गाजे के साथ निकाली जा रही है। प्रकटोत्सव पर्व को लेकर आज नर्मदा के विभिन्न तटों पर खासतौर से गौरीघाट में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। एक अनुमान के मुताबिक आज 6 लाख से अधिक भक्त माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। वहीं सुबह से ही श्रद्धालुजन भक्तिभाव के साथ नर्मदा तटों पर पुण्य स्नान कर मां नर्मदा का पूजनपाठ, दुग्धाभिषेक, दीपदान कर रहे हैं। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो फल गंगा में स्नान के बाद मिलता है, वैसा फल नर्मदा के दर्शन मात्र से मिलता है।

भोर होते ही उमड़ी भीड़

नर्मदा प्रकटोत्सव पर हर साल भक्तों की भीड़ नर्मदा तटों पर उमड़ती है। इस साल भी कुछ ऐसी ही भीड़ उमड़ी है, नर्मदा प्रकटोत्सव पर्व को लेकर नर्मदा भक्तों में अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी श्रद्धालुजन नर्मदा मैया के प्रति अपनी आस्था प्रकट करने यहां पहुँच रहे हैं।

प्रतिमाओं के जुलूस

नर्मदा प्रकटोत्सव पर जगह-जगह मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। दमोह नाका चौक, कोतवाली, रामपुर चौराहा, गोरखपुर, पोलीपाथर, सदर, रानीताल, रांझी, गढ़ा के विभिन्न क्षेत्रों में मां रेवा की प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। इन प्रतिमाओं को आज पूजन अर्चन के साथ जुलूस के रूप में विसर्जन के लिये गौरीघाट ले जाया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

नर्मदा प्रकटोत्सव पर रेवातट पर उमडऩे वाली भारी भीड़ को देखते हुये जिला, पुलिस और नगर निगम प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये हैं। घाटों पर किसी अनहोनी की घटना के नियंत्रण हेतु गोताखोरों की तैनाती की गई है साथ ही पर्याप्त पुलिस बल, सुरक्षा सैनिकों, मोटर वोट के अलावा स्वयंसेवक सुबह से आज देर रात तक सुरक्षा व्यवस्था में नजर रखे हुये दिखाई देंगे।

आज नौकाओं का संचालन प्रतिबंधित

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नर्मदा जयंती पर माँ नर्मदा के घाटों गौरीघाट, जिलहरीघाट, लम्हेटाघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट पर नौकाओं के संचालन को पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। नर्मदा किनारे स्थित गांवों के नागरिकों के परिवहन हेतु नियमित रूप से संचालित की जा रही नौकाओं को इससे छूट दी गई है। शेष सभी नौकाओं से आज नर्मदा जयंती पर किसी भी प्रकार का परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित है।

भैया जी सरकार के साथ दिग्गजों ने किया माँ नर्मदा का पूजन

नर्मदा पुत्रों की साधना स्थली सिद्धघाट पर आज सिर्फ नर्मदा जल पर आश्रित नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ गुरु भैयाजी सरकार के साथ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल तथा महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने ग्वारीघाट पहुँचकर मां नर्मदा का पूजन किया और दूध से अभिषेक कर गुलाब के पुष्प अर्पित किए।

2100 फीट की चुनरी से श्रृंगार

मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष रामदास यादव ने बताया कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आज दोपहर 2:30 बजे मां नर्मदा चुनरी पदयात्रा समिति सदस्यों एवं नर्मदा भक्तों के द्वारा सिद्ध धाम ग्वारीघाट में मां नर्मदा जी का पूजन आरती करते हुए इस तट से उस पार तट तक मां नर्मदा जी को 2100 फीट की चुनरी अर्पित की गई।

 ट्रैफिक में बदलाव

नर्मदा प्राकट्योत्सव पर नर्मदा तटों पर उमडऩे वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए गौरीघाट, तिलवाराघाट व भेड़ाघाट जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने डायबर्सन व वाहनों की पार्किंग के लिए नए सिरे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं।

पार्किंग व्यवस्था

सभी दोपहिया व चारपहिया वाहन रामपुर चौक से बिग बाजार सुखसागर वैली होते हुए अवधपुरी मोड़ से बायें डायवर्ट होकर अवधपुरी कालोनी होते हुए आयुर्वेदिक संस्थान मेन गेट नं. 1 से प्रवेश कर दशहरा मैदान में पार्क में किये जा रहे हैं। बिलहरी, तिलहरी मार्ग से आने वाले वाहन तिलहरी ग्राम, कालीधाम, भिटौनी कुण्ड होते हुए गीताधाम के सामने मैदान में पार्क हो रहे हैं।

लोक निर्माण मंत्री ने निकाली दिव्य रथयात्रा

पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा आज प्रात: 10 बजे पूज्य संतो के सानिध्य में मां नर्मदा की रथयात्रा निकाली गई।  रेतनाका से नर्मदा तट ग्वारीघाट तक निकली रथयात्रा में मंत्री श्री सिंह  तथा भाजपा के नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर माँ नर्मदा के रथ को स्वयं खींचते हुए आगे चल रहे थे। लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह रथयात्रा के समापन के बाद ग्वारीघाट में नर्मदा पूजन किया और दोपहर 12 बजे उमाघाट में 11 सौ फीट लंबी चुनरी मां नर्मदा को अर्पित की।

गौरीघाट की यातायात व्यवस्था

सभी प्रकार के दोपहिया, लोडिंग भारी वाहन, चौपहिया वाहन रामपुर चौक तक ही जा जाने की अनुमति दी जा रही है। यातयात की व्यवस्था का सख्ती के साथ पुलिस द्वारा पालन कराया जा रहा है। वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रांगण में की गई है। इसी प्रांगण में पूजन की सामग्री बेचने वालों की दुकानें भी लगाई गई हैं।

 

चीन-कनाडा-मैक्सिको पर ट्रंप के टैरिफ बाद बाजार में भूचाल

 

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » नर्मदा प्रकटोत्सव पर लाखों श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
best news portal development company in india

Top Headlines

केरल की अदालत ने बाबा रामदेव को थमाया गैर-जमानती वारंट

तिरुअनंतपुरम(एजेंसी/जयलोक)। केरल की एक अदालत ने योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। रामदेव के अलावा पतंजलि

Live Cricket