Download Our App

Home » राजनीति » नेताओं के चुनाव प्रचार का ब्यौरा तैयार करा रही कांग्रेस

नेताओं के चुनाव प्रचार का ब्यौरा तैयार करा रही कांग्रेस

भोपाल (जयलोक)। प्रदेश में पहले चार चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब लोगों को मतगणना का इंतजार बना हुआ है। इस बीच भाजपा व कांग्रेस ने अपने -अपने नेताओं द्वारा चुनाव प्रचार में निभाई गई भूमिका को लेकर कुंडली तैयार कराने का काम शुरु कर दिया गया है। अहम बात यह है कि इस बार पहली बार इस तरह का कदम उठाया गया है। इसमें भी पार्टी अपने लेागों पर भरोसा करने की जगह निजी एंजेसियों पर अधिक भरोसा कर ही हैं। यही वजह है कि कांग्रेस द्वारा प्रायवेट तौर पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के परफॉर्मेंस और चुनाव में अदा की गई भूमिका का आंकलन कराया जा रहा है। इसमें नेताओं की पूरी चुनावी प्रचार की कुंडली होगी।
इसके आधार पर ही नेताओं की पार्टी में अगली भूमिका तय की जाएगी। इसके अलावा पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 20 मई को पीसीसी में समीक्षा बैठक बुलाई है , जिसमें प्रदेश के सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को बुलाया गया है। इस दौरान उनसे चुनाव को लेकर पूरा फीडबैक लिया जाएगा। माना जा रहा है कि चुनावी कुडंली बनने के बाद नेताओं के बारे में निर्णय लिया जाएगा। इसके तहत नेताओं को बाहर तक किया जा सकता है। इसी तरह से पूरी मेहनत करने वालों को संगठन में लेकर प्रोत्साहित भी किया जा सकता है। दरअसल, चुनावी समय में कांग्रेस को पार्टी नेेताओं व उनके समर्थकों द्वारा लगातार पार्टी छोडकऱ भाजपा में जाने से बड़ा नुकसान हुआ है। इस वजह से अब पार्टी अपने नेताओं पर पूरी तरह से विश्वास करने की स्थिति में नहीं है। इसके चलते उसने भावी रणनीति के तहत अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की चुनाव के दौरान रही भूमिका की पूरी रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट कार्ड में ईमानदार और दगाबाज नेताओं की पूरी कुंडली तैयार की जा रही है। इसमें सभी लोकसभा सीटों पर अलग-अलग रिपोर्ट तैयार की जा रही है। 20 मई को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली बैइक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित सभी लोकसभा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। बैठक में चर्चा कर पार्टी के खिलाफ काम करने वालों की सूची बनाई जाएगी।

विधानसभा चुनाव के बाद हुई थी समीक्षा
करीब छह महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने इस पर मंथन किया था। कई दौर की बैठक के बाद संगठन में बड़े बदलाव किए गए थे। वहीं लोकसभा चुनाव में मतगणना से पहले ही समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। इस समीक्षा को पार्टी की गठित होने वाली नई टीम से जोडकऱ भी देखा जा रहा है। दरअसल प्रदेश कांग्रेस की कमान सम्हालने के बाद पार्टी की नई टीम का इंतजार किया जा रहा है।  माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार में अच्छा काम करने वालों को इसमें जगह दी जाएगी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » नेताओं के चुनाव प्रचार का ब्यौरा तैयार करा रही कांग्रेस
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket