Download Our App

Home » दुनिया » पटेरा तहसीलदार ने कटनी एसपी पर लगाए परिवार विखंडन के आरोप

पटेरा तहसीलदार ने कटनी एसपी पर लगाए परिवार विखंडन के आरोप

तहसीलदार ने कहा कि एसपी हमारी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे

दमोह (जयलोक)। दमोह जिले के पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कटनी एसपी पर परिवार विखंडन के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कटनी एसपी उनकी सीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तहसीलदार ने पत्नी का कटनी से स्थानांतरण किसी दूसरे जिले सीधी या रीवा में करने की बात कही है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले पटेरा में कटनी से पुलिस भी आई थी और वहां पर भी सवाल जवाब हुए थे। उसके बाद तहसीलदार ने पांच मार्च को मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कटनी एसपी पर पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी।
बता दें कि तहसीलदार शर्मा एक माह की छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह पर दमोह तहसीलदार मोहित जैन को चार्ज दिया गया है। सोमवार को इस मामले की चर्चाएं जोर पकडऩे लगीं कि तहसीलदार शर्मा पत्र लिखने के बाद गायब हो गए हैं। इसके बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से जब तहसीलदार की छुट्टी को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने पारिवारिक काम से छुट्टी लेने की बात कही थी। उसके बाद उन्हें अवकाश दिया गया। यह बात गलत है कि वह बिना छुट्टी गायब हैं। वह उनके पारिवारिक मामलों में कुछ नहीं बोल सकते यह उनका आपस का मामला है। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है उनके वकील का एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसका जवाब दिया है। बाकी अन्य कोई भी कार्रवाई कटनी से ही होगी। तहसीलदार के पारिवारिक मामले में वह कुछ नहीं बोल सकते।

कटनी से ट्रांसफर कर दीजिए

डॉ. शर्मा ने मुख्यसचिव और डीजेपी से अपनी पत्नी का ट्रांसफर कटनी से बाहर करने की गुहार लगाई है। उन्होंने सतना, सीधी या रीवा ट्रांसफर करने का अनुरोध किया है। उन्हें डर है कि कटनी में रहने पर उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा हो सकता है। इस पूरे मामले में स्क्क अभिजीत कुमार रंजन का पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इससे मामला और भी पेचीदा हो गया है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

 

 

मुफ्त स्कीमों के वादों से बचेगी अब भाजपा

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » पटेरा तहसीलदार ने कटनी एसपी पर लगाए परिवार विखंडन के आरोप