जबलपुर (जय लोक)। केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बजट में देश के हर वर्ग की चिंता की है। चाहे देश के किसान हों या फिर श्रमिक, महिलाएं, युवक इन सभी को बजट में बड़ी राहत दी गई है?। बजट में देश की आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने को भी प्राथमिकता दी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि 12 लाख से अधिक की आय को आयकर से मुक्त करके देश के मध्यम वर्ग को एक बड़ी राहत दी गई है इतनी बड़ी आय को करमुक्त किए जाने की कल्पना भी नहीं की गई थी। श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकताओं में सबसे पहले किसान हैं इन किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई कल्याणकारी प्रावधान कराए हैं। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड पर 5 लाख की राशि का जो प्रावधान किया गया है उसे किसानों को हर तरह से बड़ी राहत भी मिलेगी।
माध्यम वर्ग को बड़ी रहत
शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय जैन ने अपनी प्रतिक्रिया देते कहां कि इनकम टैक्स के नई टैक्स रेजिमे में बड़ा बदलाव देखने को मिले है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, वेतन भोगियों के लिए यह सीमा 12,75,000 हो गयी है। इसके अलावा यह सुविधा भी दी गई है कि पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ दाखिल की जा सकेगा। अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा उससे भी काफी उम्मीदें लोगों को है ढ्ढ सरकार ने एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़, माइक्रो इंटरप्राइजेज के लिए 5 लाख तक का क्रेडिट कार्ड जारी होंगे। यह उद्योग जगत के लिए अच्छी खबर है। सीनियर सिटीजन के लिए भी टैक्स छूट दोगुनी कर दी गई है। ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई है। दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत, रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई है। यह माध्यम वर्गीय लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया बजट है।
कुल मिलाकर बजट बढिय़ा है
बजट 2025 पर प्रतिक्रिया देते हुए सीए आशीष ने मध्यम एवं नौकरी पेशा लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत की बात कही। बाकी कैपिटल गेन में कोई बड़ी घोषणा इस बजट में नहीं गई है। और कुल मिलाकर बजट बहुत बढिय़ा एवं सामान्य है।
बजट नौकरी पेशा लोगों के लिए
बजट 2025 पर सीए मुजाहिद अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट नौकरी पेशा लोगों के लिए छूट की सीमा बढ़ाकर बहुत ही अच्छा बनाया है। सरकार की योजनाएं एमएसएमई में फंडिंग को बढ़ाकर मैन्युफेक्चरिंग एवं यूनिट सेटअप के लिए अच्छा कदम बताया है। कुल मिलाकर बजट बहुत बढिय़ा एवं सामान्य है।
निम्न और मध्यवर्गीय बजट से विपक्ष सकते में
अधिवक्ता एवं कर सलाहकार पी.डी.पाहूजा ने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने निम्न और मध्यवर्गीय हेतु बजट पेश कर विपक्ष को सकते में डाल दिया है आजाद भारत के इतिहास में ये निम्न और मध्यवर्गीय हेतु लाया गया अब तक का सबसे अच्छा बजट है वेतन भोगी की आय 12.75 लाख तक पूर्ण रूप से कर मुक्त कर दी गई है इसी प्रकार रेंटल इनकम पर टीडीएस की छूट 6 लाख करने से बड़ी राहत प्रदान की गई है अब पेनाल्टी के साथ पिछले 4 वर्षों की विवरणी एक साथ भरी जा सकती है सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज की सीमा 1 लाख करना प्रशंसनीय कदम है टैक्स स्लैब में भी वित् मंत्री द्वारा अकल्पनीय कर की दरें प्रस्तावित की जाकर इस निम्न और मध्यवर्गीय वर्ग को ख़ुशी प्रदान की गई है।
यूनिपोल हादसे में हुई मौत पर दर्ज होगी एजेंसी के खिलाफ एफआईआर