Download Our App

Home » भारत » बहराईच में आदमखोर भेड़िये ,लंगड़ा का डेथ वारंट जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश

बहराईच में आदमखोर भेड़िये ,लंगड़ा का डेथ वारंट जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश

अब तक 9 बच्चे और 1 महिला की मौत, 34 घायल

बहराईच (एजेंसी/जयलोक)
उत्तरप्रदेश के बहराईच में बच्चों को अपनी खुराक बना रहे आदमखोर भेड़िये का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डेथ वारंट जारी कर दिया है। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट विवेक अवस्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के लगभग तमाम शहरों के डीएफओ बहराईच में ही डेरा डाले हुए हैं। हथियारों से लैस वन विभाग का अमला उस आदमखोर की तलाश में जुटा है जिसने अब तक 9 मासूमों और एक महिला का शिकार कर उन्हें मौत की नींद सुलाया है।
ऑपरेशन भेड़िये जारी
बहराईच में अब भी आजाद घूम रहा आदमखोर भेड़िये लंगड़ा और उसके एक साथी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान को ऑपरेशन भेडिय़ा नाम दिया गया है, जिसके तहत पिंजरों में अब बकरी के स्थान पर गुड्डे गुडिय़ा रखे गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चों को मारने वाला लंगड़ा भेड़िये इन  मानव स्वरूप गुड्डे गुडिय़ों की ओर आकर्षित हो सकता है ! इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्देश भी जारी कर दिए है कि आदमखोर हो चुके शेष दो फरार भेड़िये यदि पिंजरे में नहीं फंसते तो वे जहां भी दिखें उन्हें वहीं गोली मार दी जाए।
बदलाखोर होते हैं भेड़िये
जंगल के जानकारों ने बताया कि भेड़िये बदला लेने में माहिर और प्रतिबद्ध प्रजाति के होते हैं। संभावना जताई जा रही है कि लंगड़ा कर चलने वाला भेड़िया किसी इंसान से ही घायल हुआ हो जिसके बाद अपने  समूह को साथ लेकर उसने इंसानों को निवाला बनाना शुरू कर दिया हो। एक रोचक तथ्य यह भी बताया गया है कि अब तक जितनी भी लाशें मिलीं हैं उनका मुआयना करने से पता चला है कि लाश को एक ही भेड़िये ने खाया है और वह लंगड़ा ही है शेष पकड़े गए भेड़िये आदमखोर नहीं हैं। भेडिय़ों का झुंड अपने शिकार इतनी सफाई के साथ चट करता है कि शव के अवशेष मिलना भी मुश्किल होता है। बहराईच में अधनोची हुई लाशें मिलना बात को पुख्ता कर रहा है कि फरार लंगड़ा का मकसद इंसान को खाना नहीं बल्कि वह अपना कोई बदला लेने के लिए ही रात के वक्त घात लगाकर इंसानों पर हमले कर रहा है।
निर्दोष गिरफ्तार लंगड़ा फरार!
वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट विवेक अवस्थी ने बताया कि भेड़िये के हमले में अब तक करीब 34 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमला करने वाला भेडिय़ा लंगड़ाकर चलता है। जिस कारण वह लोगों में लंगड़ा नाम से चर्चित है। इंसानों पर लागू इस भेडिय़ा गैंग की कुल सदस्य संख्या 6 बताई जा रही है। पिंजरे लगाकर अब तक कुल चार भेडिय़ों को दबोचा है मगर उनमें से कोई भी लंगड़ा नहीं है, जिससे माना जा रहा है कि अपनी गैंग के एक अन्य सदस्य के साथ आदमखोर लंगड़ा भेडिय़ा अब भी आजाद घूम रहा है। पकड़े गए चार भेडिय़ों में से एक की हार्ट अटैक से मौत भी हो चुकी है। शेष तीन में से दो को लखनऊ और एक को गोरखपुर जू में शिफ्ट किया गया है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » भारत » बहराईच में आदमखोर भेड़िये ,लंगड़ा का डेथ वारंट जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किए निर्देश