जबलपुर (जयलोक)
शहर के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सीबीएसई परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने शिक्षकों के साथ ही अपने मां-बाप का नाम रोशन किया है और अपने भविष्य की और सफलता का एक कदम बढ़ाया है। इसी क्रम में देश के टॉप 100 स्कूलों में शामिल ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में अध्ययन करने वाले कक्षा बारहवीं और दसवीं के बच्चों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्कूल में अध्ययन करने वाले प्रांजल जैन एवं महका जैन ने 95 प्रतिशत और 94.5 प्रतिशत अंक हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है। प्रांजल जैन को कुछ विषय में 100 में से 100 अंक भी प्राप्त हुए हैं। ऐसे कुछ अन्य बच्चे भी हैं। विद्यार्थियों की इस सफलता पर शाला प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित करने का निर्णय किया है। ब्रिटिश फोर्ट स्कूल के विद्यार्थियों में भी परिणाम को लेकर उत्साह की लहर रही। कक्षा 12वी एवं 10वीं के टॉपर में प्रांजल जैन, महक जैन, अष्टमी जैन, शिवम प्रजापति, ज्योति मेहरा, तनुश्री राय, पाशवी जैन, दीपेष गुप्ता, गुनप्रीत सिंह कपूर, रियांस मेलानी, शाहीद रजा अंसारी, अनमोल सोनी, धनेन्द्र शमाज़्, कनिका गौतम, दीव्य गरेवाल, कौषिकी अग्रवाल, इशिका साहू, आयुषी पटेल एवं आयुष पटेल के 95 प्रतिशत अंक रहे जो की तारीफ के काबिल हैं। जबकि कई छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए जिससे अभिभावकों एवं शिक्षकों में काफी उत्साह है। अभिभावकों शिक्षकों एवं स्कूल प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। जल्द ही उत्कृष्ट कार्य के लिए विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा।