Download Our App

Home » जीवन शैली » संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

संग्रहालय का प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

राजा शंकर शाह कुं. रघुनाथ शाह की स्मृति में निर्मित हुआ संग्रहालय
जबलपुर (जयलोक)।आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी राजा शंकर शाह और उनके बेटे कुंवर रघुनाथ शाह की स्मृति में बने मालगोदाम के पास संग्रहालय का वर्चुअल उद्घाटन किया। यह संग्रहालय 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी नायकों के योगदान और बलिदान की गाथा को समर्पित है। यह संग्रहालय उसी जगह बनाया गया है जहां दोनों वीर पिता और बेटे ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान दी थी। साल 2021 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस संग्राहलय की आधारशिला रखी थी।
गुमनाम नायकों को सम्मान देने का प्रयास
संग्रहालय में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए शंकर शाह और रघुनाथ शाह के संघर्ष और बलिदान को दिखाया गया है। मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर बनाए गए इस संग्रहालय का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले उन गुमनाम नायकों को सम्मानित करना है जिन्हें इतिहास में उचित मान्यता नहीं मिल सकी। इस पहल के तहत विशेषकर आदिवासी नायकों के योगदान को उजागर करने पर ध्यान दिया गया है। इस संग्रहालय में पांच प्रमुख गैलरी हैं, जो गोंडवाना जनजाति की सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं को भी दर्शाती हैं।
कौन थे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह?
1857 की क्रांती में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर राजा शंकर शाह और उनके पुत्र रघुनाथ शाह गढ़ा मंडला और जबलपुर के गोंड राजवंश के प्रतापी राजा संग्राम शाह के वंशज थे। राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह ने 1857 की क्रांती में उनकी कविताओं ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की आग भडक़ा दी। डिप्टी कमिश्नर ई. क्लार्क ने एक जासूस की मदद से 14 सितंबर 1857 को शाम 4 बजे दोनों को पकड़ लिया। अगले तीन दिनों तक मुकदमा चलाने के बाद दोनों वीरों राजा फांसी की सजा सुना दी गई। 18 सितंबर 1857 को सुबह 11 बजे उन्हें तोप के मुंह पर बांध दिया गया और उन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम में जहां करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया गया तो वहीं कालाकारों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » संग्रहालय का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन