भंडार शाखा से जुड़े दस्तावेज जप्त हुए, अधिकारियों से भी हुई पूछताछ
जबलपुर (जयलोक)। पश्चिम रेलवे के मुख्यालय में स्थित इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में पड़े सीबीआई के छापे से रेलवे महकमें में हडक़ंप मचा हुआ है। सीबीआई की टीम संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी कर रही है। सीबीआई को रेलवे स्टोर और इंजीनियरिंग शाखा में गड़बड़ी के मामले की शिकायत मिली थी। सीबीआई की टीम ने यहाँ इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा से जुड़े दस्तावेज जप्त किए हैं।
चार घंटों तक चली जाँच
सीबीआई की जाँच करीब चार घंटों तक चली, इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी टीम के हाथ लगे हैं। सीबीआई की टीम अचानक सिविल गाड़ी से रेलवे मुख्यालय पहुँची और बिना किसी सूचना के कार्रवाई शुरू कर दी। यहाँ क्रय की गई सामग्रियों और निविदा प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज टीम ने जप्त किए।
साम्रग्री प्रबंधक और स्टेनों से हुई पूछताछ
भंडार शाखा में क्रय और निविदा को लेकर मिली शिकायत के बाद टीम ने मुख्य सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार और स्टेनों शैलेन्द्र कुमार से भी पूछताछ की है। जिसमें टीम को कुछ जानकारियाँ भी मिली हैं। आज गुरूवार को भी इस बात की चर्चा कार्यालय में होती रही। कहा जा रहा है कि सीबीआई को यहाँ से कई अहम जानकारियाँ मिली है। इस मामले में जप्त किए गए दस्तावेजों की जाँच कर आगे की कार्रवाही की जाएगी।
कर्मचारियों से अलग अलग हुई पूछताछ
सीबीआई के छापे में खास बात यह रही कि टीम के अधिकारियों ने रेलवे अधिकारियों से अलग अलग पूछताछ की। इस दौरान कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई।
दिल्ली से आई थी टीम
इस संबंध में रेलवे कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि सीबीआई की टीम दिल्ली से आई थी। वे सीधे मुख्यालय भवन में द्वितीय तल पर पहुँचे और इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा से जुड़े दस्तावेज देखे। सीबीआई की यह कार्रवाही देर रात तक जारी रही। कहा जा रहा है कि सीबीआई की यह कार्रवाही इटारसी से पकड़े गए हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीणा से जुड़ा हो सकती है। जिसमें साफ सफाई के एक कांन्टे्रक्ट का बिल पास कराने के लिए 75 हजार रूपये की रिश्वत माँगी थी।
अधिकारी है बेचैन
रेलवे के अधिकारी सीबीआई के छापे को लेकर बेचैन नजर आ रहे हैं ऐसे अधिकारी जो केंद्र विभागों से संबंधित है वे तो सीबीआई के छापे से प्रभावित होते नजर आ रहे हैं लेकिन दूसरे अधिकारी भी आज सुबह से ही आपस में चर्चाएं करने में व्यस्त हैं।
हॉकफोर्स में जाने से कतरा रहे हैं पुलिसकर्मी, डीजीपी ने की चिन्ता
