जबलपुर (जयलोक)। शहर की 8 थानों की पुलिस ने कार्रवाही करते हुए हथियारों के खरीदी और विक्रय करने के मामले में 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 देशी कट्टे और पिस्तौल बरामद किए गए हैं। इनके पास से 19 कारतूस भी जप्त किए गए हैं। पत्रकार वार्ता में एएसपी आनंद कलादगी, अपराध थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि, पकड़े गए आरोपियों के नाम अजय उर्फ अज्जू लोधी, नितेश उर्फ नितू, अनिल बर्मन, जितेन्द्र उर्फ जित्तू यादव, जानी सन, नीतेश तेकाम, साहिल साहू, दुर्गेश पटैल, सैफू खान, चिराग सोनकर, विशाल सानकर, अनुज ठाकुर, प्रवीण रजक , शोभित सूर्यवंशी, लखन चौधरी बताया जा रहा है। सभी आरोपी शहर में कट्टे और पिस्तौल खरीदी बिक्री से जुड़े हुए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आरोपी कट्टा और पिस्तौल बेचने की फिराक में हैं। उसके पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस हथियारों की खरीदी और बिक्री से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
![Jai Lok](https://secure.gravatar.com/avatar/47b82cb127ede5c425d568356794875f?s=96&r=g&d=https://jailok.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)