जबलपुर ( जय लोक )
ग्रामीण क्षेत्र खितौला में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना खितोला की टीम द्वारा 3 आरोपी को देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये सहित पकडा गया है।
थाना खितौला श्रीमति संगीता सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एमजी प्लाजा होटल खितौला हाईवे तिराहा के आसपास तीन व्यक्ति ठहरे हुये हैें जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, सूचना पर थाना, क्राईम ब्रांच तथा थाना सिहोरा एवं थाना खितौला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई, एमजी प्लाजा तरफ जाने वाले रास्ते में एक काले रंग की बुलेट मोटर सायकल के पास तीन लडक़े दिखे जो पुलिस को देखकर बुलट मोटर सायकल स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेेराबंदी कर पकड़ा गया, रात्रि मे एमजी प्लाजा होटल के पास गली में घूमने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया , नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम कान्हा चौबे उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पड़वार थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी, शक्ति सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी स्लीमनाबाद जिला कटनी, अभिषेक रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भकरवारा थाना बहोरीबंद जिला कटनी बताये, तीनो की तलाशी लेते हुये तीनों के कब्जे से देशी 3 पिस्टल, 3 कारतूस, 5 मोबाइल, 22 हजार 830 रूपये एवं बुलट मोटर सायकल जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।