विधायक इंदु तिवारी ने युवाओं से कहा खूब मेहनत करें आत्मनिर्भर बनें
जबलपुर (जयलोक)। राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत शनिवार को शासकीय कला महाविद्यालय पनागर में क्षेत्रीय विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु के मुख्य आतिथ्य में आयोजित जिला स्तरीय वृहद कॅरियर अवसर मेला में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट हेतु 35 युवाओं का चयन किया गया। विधायक सुशील तिवारी इंदु ने रोजगार मेला में शामिल हुये युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि राज्य शासन युवाओं को रोजगार प्रदान करने के दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं से शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर युवाओं को स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर खूब मेनहत और लगन से आत्मनिर्भर बनने का आग्रह भी किया। रोजगार मेला में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री गोवर्धन क्षेत्रपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। मेला के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी के जैन द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।