सीएसपी ने किया रक्तदान एडिशनल एसपी ने की सराहना
जबलपुर (जयलोक)। रोटरी क्लब ऑफ़ जबलपुर एवं मध्य प्रदेश पुलिस जिला जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से सीएसपी पंकज मिश्रा ने यह संदेश शहर के युवाओं को देने का प्रयास किया कि तनावपूर्ण जीवन और चाहे वह नौकरी का हो या पैसे कमाने की भाग दौड़ का लेकिन हमें रक्तदान के लिए हमेशा समय निकालना चाहिए। रक्तदान किसी के लिए जीवन दायिनी होता है। समय पर व्यक्ति को जब आवश्यकता पड़ती है तो उसे दान में दिया गया यही रक्त नया जीवन देता है। आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा भी पहुंचे और उन्होंने ओमती संभाग के सीएसपी पंकज मिश्रा के इस जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि शहर का ओमती पुलिस संभाग काफी तनावपूर्ण स्थितियों का सामना करने वाला क्षेत्र है। यहां पदस्थ रहने वाले अधिकारी को 24 घंटे सजगता के साथ और तत्परता के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद रहना पड़ता है।