जबलपुर (जय लोक)। शहर के नामचीन बिल्डर किस तरीके से आम आदमी को बेवकूफ बनाकर पूरा पैसा वसूल रहे हैं लेकिन शासन को चूना लगाकर करों में चोरी कर रहे हैं इसकी एक बानगी कल फिर जीएसटी विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कार्यवाही में सामने आई है। शहर के नामचीन बिल्डर नक्षत्र नगर, स्टार पार्क सेंचुरी डेवलपर एवं अन्य कई बड़े प्रोजेक्ट संचालित कर रहे संदेश जैन पर केंद्रीय जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। छापे के दौरान की गई र्जाच पड़ताल में यह बात निकलकर सामने आई है कि फर्म द्वारा जीएसटी रिटर्न में भी 10 लाख रुपए की गड़बड़ी की गई है। इसके साथ ही कॉलोनी डेवलपमेंट की राशि पर जीएसटी भी नहीं चुकाई गई।
यह छापेमारी की कार्यवाही गुरुवार की रात में की गई जो कि शुक्रवार की सुबह तक जारी रही। प्रारंभिक जाँच पड़ताल में ढाई करोड़ रुपए की जीएसटी की चोरी सामने आई है और इन गड़बडिय़ों के आधार पर प्रकरण तैयार किया गया है।
केंद्रीय जीएसटी टीम ने उखरी रोड बलदेव बाग में स्थित सेंचुरी डेवलपर के कार्यालय पर छापा मारा और दो अलग-अलग टीमों ने कॉलोनी डेवलपमेंट से जुड़े दस्तावेजों की पूरी जाँच पड़ताल की। बिल्डर के द्वारा जितनी भी कालोनियां विकसित की गई हैं या जो प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनके संबंध में पूरी जानकारी एकत्रित की गई। जो एग्रीमेंट जमीन के मालिकों के साथ किए गए हैं तथा जो अन्य प्रकार के अनुबंध किए गए हैं उन सभी दस्तावेजों की जाँच पड़ताल की गई। जीएसटी की जाँच पड़ताल में आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद व्यक्त की गई है।