ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट के दौरान भोपाल की दिखेगी इंटरनेशनल ब्यूटी
भोपाल (जयलोक)। झीलों की नगरी भोपाल में होने जा रहे ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट में दुनिया भर से आने वाले उद्योगपतियों की अगुवानी के लिए झीलों की नगरी की खूबसूरती में इंटरनेशल टच दिया जाएगा। मोहन यादव सरकार के इस पहले इंटरनेशनल समिट में दुनिया के साथ देश भर से भी बड़ी औद्योगिक कंपनियां इस समिट में शामिल होने भोपाल आएंगी। 24-25 फरवरी को होने जा रहे, इस समिट के लिए खर्च का बड़ा कोटा लोक निर्माण विभाग के हिस्से में है। विभाग सडक़ों की मरम्मत पर करीब 65 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। बाकी नगर निगम भी करीब 30 करोड़ के बजट में विदेशियों मेहमानों के स्वागत के लिए शहर को इंटरनेशनल टच देगा। शहर का सबसे बड़ा हाईलाईट, जो भोपाल की पहचान में शामिल है बड़ी झील की खूबसूरती बढ़ाने पर खास फोकस होगा। नए भोपाल से पुराने भोपाल को जोडऩे वाले हिस्से पर रंगबिरंगे फूलों से सजावट की जाएगी। राजधानी में आ रहे विदेशी सैलानी पूरे प्रदेश की कला संस्कृति से रू-ब-रू हो सकें इसके लिए भोपाल की दीवारों पर पारंपरिक कलाकृतियां भी उकेरी जाएंगी। पूरे तालाब को इस तरह से रोशनी से सजाया जाएगा कि दीपावली की सी रौनक लगे।
समिट को लेकर तैयारियाँ जोरों पर
इसके अलावा भी वीआईपी रोड और एयरपोर्ट से शहर को जोडऩे वाली सडक़ की लाइट्स को दुरुस्त कर उनकी रोशनी बढ़ाई जाएगी। साथ ही शहर के अलग अलग मार्गों पर सुंदर रोशनी की जाएगी। खास तौर पर शहर के वीआईपी रोड और राजभवन जैसे मुख्य मार्ग पर खास तरह की लाइटिंग की तैयारी है। शहर के प्रमुख हिस्सों की स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जा रहा है।
समिट के पहले सुधारी जा रही है सडक़ों की सेहत
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले भोपाल की सडक़ें भी सुधारी जा रही हैं। चालीस से ज्यादा सडक़ों को दुरुस्त किया जा रहा है। खास बात ये है कि सडक़ों की सेहत सुधारने के लिए नगर निगम स्मार्ट सिटी के साथ लोकनिर्माण विभाग एकजुट होकर काम में जुटे हैं। खास जोर एयरपोर्ट रोड पर है। जहां से मेहमानों की एंट्री होनी है। उसके बाद शहर को जोडऩे वाली वीआईपी रोड को दुरुस्त करने का काम चल रहा है। ग्लोबल इंन्वेस्टर्स समिट को लेकर खास बैठक रखी गई, जिसमें सभी एजेसियों ने अपनी तैयारियों के सबंध में पीएस को जानकारी दी है।
समिट स्थल तक की सडक़ों पर खास फोकस
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि नगर निगम, पीडब्लूडी और बीडीए को अलग अलग सडक़ों की जवाबादारी सौपी गई है। खास कर अटल पथ और स्मार्ट पार्क की सडक़ पर खास फोकस है। ये वो सडकें हैं, जो समिट स्थल तक जाती हैं। यहीं पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। उन्होने कहा कि शहर की सभी सडक़ों के सौन्द्रयीकरण के निर्देश भी दिए हैं। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए यातायात पुलिस को भी निर्देशित किया है। माना जा रहा है कि ग्लोबल इन्वेर्टस समिट से पहले शहर की सजावट पर करीब सवा सौ करोड़ तक का खर्च बैठ सकता है।