जबलपुर (जय लोक)
घमापुर थानांतर्गत बीती रात एक बदमाश ने एक दुकान पर एक ही रात में दो बार पेट्रोल बम फेंके। जिससे दहशत मच गई। हालांकि इस घटना में आरोपी के कपड़ों में भी आग लग गई थी। पीडि़त ने इसकी शिकायत घमापुर थाने में की। पीडि़त पेशे से अधिवक्ता है और यह हमला खुद पर होने की आशंका व्यक्ति की है।
मामला काँचघर स्थित जेठी अस्पताल के पास का है यहाँ श्रीमातेश्वरी मोबाइल की दुकान पर रात्रि सवा नौ बजे दो अज्ञात बदमाश पेट्रोल बम फेंक कर भाग गए। इस दौरान दुकान पर खड़े अधिवक्ता मौसम बाजपेई इस हमले में बाल-बाल बच गया। अधिवक्ता के द्वारा इस घटना की सूचना घमापुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सिर्फ एक पुलिस कर्मी ही घटना स्थल पर पहुँचा और वह मुआयना करके वापस चला गया। इस घटना के बाद जब पुलिस की ओर से कोई कार्रवाही नहीं की गई तो रात एक बजे के बाद फिर बदमाश ने उसी जगह पर दोबारा पेट्रोल बम फेंका।
सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
बदमाश के पेट्रोल बम दुकान में फेंके जाने की करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं दुकान संचालक सहित अधिवक्ता मौसम बाजपेयी का कहना है कि यह पेट्रोल बम उन पर हमला करने के लिए फेंका गया था। आसपास के निवासियों सहित अधिवक्ता एवं मोबाइल दुकान संचालक ने घमापुर थाना पहुँचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। जिसकी पुलिस जाँच कर रही है।