अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक डॉ. अनुराग सोनी के साथ पहुँचें मतदान केंद्र
जबलपुर (जय लोक)। संस्कारधानी में आज कनाडा से आये दो शिक्षकों ने भारत के लोकतंत्र की गरिमा के महा पर्व आम चुनाव की प्रक्रिया देखी और बहुत आनंदित हुए। कनाडा से आए शिक्षक लायल ने कहा कि आज भारत की लोकतंत्र व्यवस्था को देखकर हमें काफी प्रसन्नता हुई। यह शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया देखने में हमें बहुत आनंद की अनुभूति हुई। आज हमने देखा कि लोकतंत्र की व्यवस्था भारत में कैसे कार्य करती है इस प्रक्रिया को देखकर हमें काफी अच्छा अनुभव हुआ।महिला शिक्षिका एसी ने एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र को देखा और कहा कि आज यह लोकतंत्र की व्यवस्था देखकर और मतदान की पूरी प्रक्रिया देखकर हमें बड़ा अच्छा लग रहा है। हम यहां मतदान नहीं कर पा रहे हैं इस बात का अफसोस है हम इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ है। अंतरराष्ट्रीय प्रेरक डॉ. अनुराग सोनी के साथ कनाडा से आए शिक्षक लायल और महिला शिक्षिका एसी ने एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र को देखा और कहा कि आज यह लोकतंत्र की व्यवस्था देखकर और मतदान की पूरी प्रक्रिया देखकर हमें बड़ा अच्छा लग रहा है। लोगों में मतदान के उत्साह है यह लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है। डॉ.अनुराग सोनी ने कहा कि मतदान करने से हम राष्ट्र निर्माण के बढ़ रहे क़दमों को और मजबूत करते है। यह हम सबका दायित्व है और हम सब को मतदान करना ही चाहिए।