Download Our App

Home » खेल » रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दौड़े धावक : महिला वर्ग में खुशी और पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम आये

रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दौड़े धावक : महिला वर्ग में खुशी और पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम आये

निगमाध्यक्ष रिंकु विज और निगमायुक्त प्रीति यादव ने हरी

झंडी दिखाकर धावकों को किया रवाना

जबलपुर (जयलोक)। गढ़ा मण्डला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस 24 जून को आयोजित हो रहे बलिदान दिवस के आयोजन के 2 दिन पूर्व आज रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग और महिला वर्ग से सैंकड़ों धावकों एवं धाविकाओं ने भाग लिया। भंवरताल पार्क में आयोजित इस प्रतियोगिता में अथिति के रूप में पहुँचे निगमाध्यक्ष रिंकु विज और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने आन बान और शान के प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन कर धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खुशी रघुवंशी ने प्रथम, अंशिका लोधी ने द्वितीय एवं रमनी पटैल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसके साथ अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में आकृति पटैल, नेहा यादव, लक्ष्मी बेन, काकू सिंह राजपूत, अनुशिका बेन, सुमन भारती, एवं सोनाक्षी विश्वकर्मा शामिल हैं।
इसी प्रकार पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार ने प्रथम, खेम सिंह पटैल ने द्वितीय, एवं आदित्य राज साकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसके साथ अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों में हर्ष वर्धन चौधरी, नन्ता पटैल, नीलू चौधरी, वेदनम डियो, हरिओम पटैल, सूर्यभान सिंह एवं शुभम मिश्रा हैं। नगर निगम जबलपुर द्वारा मित्र संघ और मिलन के वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान एवं कार्पोरेशन एथलेटिक् संघ के सहयोग से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता प्रात: 7 बजे भंवरताल स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने से शुरू हुई। सबसे पहले महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। यह दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल से शुरू होकर शारदा चौक पर समाप्त हुई। इसी तरह पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता भंवरताल उद्यान से शुरू होकर बारहा स्थित वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष रिंकू विज एवं निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। इस अवसर पर वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर, संयोजक परितोष वर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, क्रीड़ा अधिकारी राकेश तिवारी, तथा बड़ी संख्या में क्रीड़ा प्रेमी उपस्थित रहे। वीरांगना दुर्गावती स्मृति मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का संयोजन कारर्पोरेशन एथलेटिक संघ के सचिव महेंद्र विश्वकर्मा तथा उनके साथियों ने किया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 24 जून को भंवरताल उद्यान में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
24 जून को मुख्य कार्यक्रम
वीरांगना दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस पर 24 जून को समाधि तथा भंवरताल में प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम आयोजित होगें। इस दिन प्रात: 7 बजे वीरांगना रानी दुर्गावती की समाधि पर पुलिस बल द्वारा सलामी दी जायेगी। पुष्पांजलि के उपरांत मशाल प्रज्जवलन और धावकों का मशाल सहित भॅंवरताल के लिये प्रस्थान होगा। प्रात: 9 बजे भंवरताल उद्यान में रानी दुर्गावती की गजारूढ़ प्रतिमा के समक्ष पुलिस बल द्वारा परम्परागत सशस्त्र सलामी, पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि और भांवांजलि अर्पित की जावेगी। दुर्गावति स्मृति रक्षा अभियान मित्रसंघ मिलन तथा जबलपुर कार्पोरेशन एथलेटिक संघ के पदाधिकारीगणों ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं समस्त खिलाडिय़ों-धावकों से निर्धारित तिथि को निर्धारित समय पर उपस्थिति की अपील की है।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » खेल » रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दौड़े धावक : महिला वर्ग में खुशी और पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम आये