जबलपुर (जय लोक)
मदन महल पहाड़ी के विस्थापित लोगों को भड़पुरा नई बस्ती में बसाया गया है। एक ओर तो यहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं तो वहीं विषैले जीव जंतु से भी जान को खतरा बना हुआ है। ताजा मामला उस वक्त सामने आया जब कोबरा सांप के काटने से एक व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला कल रात का है यहां भड़पुरा नई बस्ती में रहने वाले 56 वर्षीय आयूब खान को जहरीले कोबरा नाग ने काट लिया। घटना के वक्त आयूब का पालूत तोता पिंजरे में फडफ़ड़ा रहा था। जब आयूब ने पिंजरा उठाने की कोशिश की, तभी पांच फीट लंबे ब्लैक कोबरा ने उनके दाहिने पैर में चार बार डसा।
परिवार के लोगों ने तुरंत आयूब को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। याकूब को डसने के बाद कोबरा घर में ही कहीं छुप गया, इस बीच लोगों ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को इसकी सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुँचकर कोबरा की तलाश शुरू की लेकि अभी तक कोबरा का पता नहीं चल सका है।
घर के अंदर मिला गोह
सोमवार को नर्मदा नगर निवाी ाविजय पटेल के घर के अंदर तीन फीट लंबा गोह मिला। जिसे देखकर परिवार वाले घबरा गए। जिसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ को दी गई। जिसे घर में तलाशी के दौरान गोह के अलावा उसके अंडे भी मिले। गोह द्वारा 18 अंडे दिए गए थे। सर्प विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा गोह एवं अंडों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल छोड़ा गया।