जबलपुर।
एक बार फिर स्पाइसजेट कंपनी ने शहर से अपना सामान समेट लिया है। इस बार तो कंपनी ने अपना कार्यालय भी बंद कर दिया। इसके साथ ही स्पाईस जेट की मुंबई और दिल्ली जाने वाली उड़ाने भी बंद हो गई हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि अब सप्ताह में एक बार मुंबई और दो बार दिल्ली के लिए हवाई सेवा बंद हो गई है।
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आज से एक बुरी खबर है। दिल्ली और मुंबई की हवाई यात्रा मुहैया कराने वाली स्पाइस जैट कंपनी ने अपनी उड़ाने बंद कर अपना कार्यालय भी बंद कर दिया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अब स्पाइस जेट की सेवा नहीं मिल सकेगी। जबलपुर से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों को अब वैकल्पिक फ्लाइट्स की तलाश करनी होगी। स्पाइसजेट के अधिकारियों का कहना है कि जब तक बड़े एयरक्राफ्ट नहीं आते, तब तक उड़ानें चालू करना मुश्किल है। इससे पहले 2022 में जबलपुर से पुणे, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के लिए उड़ानें संचालित थीं, लेकिन अचानक उन्हें भी बंद कर दिया गया था। इस निर्णय से जबलपुर की जनता में नाराजगी है।
कोर्ट में होगी सुनवाई
वहीं दूसरी ओर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई चार अक्टूबर को होगी। मंच की ओर से बताया गया कि जबलपुर, मुंबई और दिल्ली उड़ाने बंद कर स्पाईस जेट ने मप्र हाईकोर्ट तथा रेग्युलेटरी प्रावधानों की अनदेखी की है। यह बताते हुए पीजी नाज पांडे ने डीजीसीए को इमेल भी भेजा है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में दायर याचिका में स्पाइस जेट को ईमेल भेजकर नोटिस भेजा गया है। जिसकी सुनवाई चार अक्टूबर को होगी। मंच ने आरोप लगाया कि कंपनी ने फ्लाईट सेवाएं बंद कर हाईकोर्ट की अनदेखी की है। उड़ाने बंद करने पर पर्याप्त कारण बताने के निर्देश है लेकिन बिना कोई पूर्व सूचना के कंपनी ने अपनी उड़ाने बंद कर दी।