Download Our App

Home » जबलपुर » निबंध लेखन प्रतियोगिता ,ये रहे जिले के विजेता ,कक्षा ६ वीं से ८ वीं के हजारों बच्चों ने लिया था भाग

निबंध लेखन प्रतियोगिता ,ये रहे जिले के विजेता ,कक्षा ६ वीं से ८ वीं के हजारों बच्चों ने लिया था भाग

जबलपुर (जयलोक)
पाँचवीं जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं के प्रथम समूह के विजेताओं को आज मानस भवन में आयोजित समारोह में पुरुस्कार वितरित किये गये। मित्रसंघ द्वारा नगर निगम जबलपुर तथा मेगा माइंड के सहयोग से आयोजित जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में इस बार 7341 छात्र-छात्राओं ने विविध लेखन का कीर्तिमान स्थापित किया।
समूह प्रथम समूह के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के विजेताओं को पुरुस्कार वितरित किये गये। स्वच्छता का महत्व और पर्यावरण का संरक्षण जैसे उपयोगी विषय पर स्कूली बच्चों ने निबंध लिखे।
निबंध लेखन को छात्र-छात्राओं की अभिव्यक्ति के लिये एक सशक्त माध्यम निरूपित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू ने सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी जिसमें घरों का कचरा न सडक़ पर फेंकने न ही किसी को फेंकने देने का संकल्प लिया गया। शपथ के पूर्व आकर्षण किड्स स्कूल अधारताल ने महाभारत पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं लर्निंग आइंस्टिन स्कूल रानीताल ने माँ नर्मदा पर केन्द्रित हमें रहना है नाट्य प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, लखन घनघोरिया, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पूर्व प्रतिपक्ष नेता कमलेश अग्रवाल, आईएमके अध्यक्ष डॉ. अविजीत विश्नोई, जबलपुर अस्पताल के संचालक प्रकाश धीरावाणी, उद्योगपति अनिल ग्रोवर, अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक अनुराग सोनी, श्रीमती मंजूषा श्रीवास्तव, श्रीमती निकिता राय दुबे मंचासीन रहे। अतिथियों का स्वागत मित्रसंघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर तथा परितोष वर्मा ने किया।कार्यक्रम का संचालन सत्यम तिवारी ने किया। पुरूस्कार वितरण के दौरान छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी भी किये गये।

निबंध प्रतियोगिता में हितकारिणी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला की कक्षा आठवीं की छात्रा डाली कोरी को प्रथम पुरुस्कार में 11 हजार रुपये, आराध्या रघुवंशी कक्षा छठवीं सेंट गेबरियल स्कूल राँझी को द्वितीय पुरुस्कार में 5 हजार रुपये तथा अंशिका श्रीवास्तव कक्षा आठवीं, बैथल मिशन स्कूल अधारताल को तीसरे स्थान के लिये 3100 रुपये का नगद पुरुस्कार दिया गया। सर्वाधित प्रतिभागियों वाले स्कूलों को भी पुरुस्कार दिये गये।महेश झरिया, विजेंद्र मेवारी, वीरेंद्र यादव, संजय गुप्ता, राहुल अग्रवाल, चंदन रैकवार, श्रीमती शालिनी वर्मा आदि ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
शूटिंग के विजेताओं का स्वागत  
गन फॉर ग्लोरी द्वारा प्रशिक्षित प्रदेश और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता में कीर्तिमान बनाने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इन खिलाडिय़ों में सत्यार्थ पटेल, खुशी यादव, अंशिका पटेल को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चीन भेंट किए गए। अकादमी के संचालक प्रशांत जैन तथा कोच निशांत नाथवानी को भी सम्मानित किया गया।
अपनी आँखों की जाँच बच्चे खुद कर सकेंगे-डॉ. अविजीत विश्नोई ने दिए चार्ट
लगातार मोबाईल और कम्प्यूटर देखने से छात्र छात्राओं के आंखों की रोशनी प्रभावित हो रही है।  बच्चों में नेत्र रोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर के जानेमाने नेत्र चिकित्सक डॉक्टर अविजीत विश्नोई सभी शालाओं को एक ऐसा चार्ट तैयार करके दिया है जिस चार्ट को देखकर शालाओं के बच्चे अपनी आखों की जांच कर सकते हैं। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
खचाखच भरे सभागार में  शपथ ग्रहण करते छात्र-छात्राएं।
प्रश्नोत्तर में विजेता छात्रा को पुरस्कार  में साइकिल भी प्रदान की गई।
विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता के नाम की घोषणा नगर निगम अध्यक्ष रिंकु विज ने की।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » निबंध लेखन प्रतियोगिता ,ये रहे जिले के विजेता ,कक्षा ६ वीं से ८ वीं के हजारों बच्चों ने लिया था भाग
best news portal development company in india

Top Headlines

3 दिन बंद रहेगी धान खरीदी ..कलेक्टर ने जारी किया आदेश , बारिश की आड़ में मिलावट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जबलपुर (जय लोक)। राज्य शासन के निर्देशानुसार बारिश की संभावना को देखते हुये उपार्जित धान के सुरक्षित भंडारण के लिये

Live Cricket