Download Our App

Home » राजनीति » जबलपुर में लगभग 60.07 प्रतिशत मतदान, थोड़ा बहुत हो सकता है बदलाव: पिछली लीड पर पड़ सकता है फ़र्क

जबलपुर में लगभग 60.07 प्रतिशत मतदान, थोड़ा बहुत हो सकता है बदलाव: पिछली लीड पर पड़ सकता है फ़र्क

जबलपुर जयलोक अपडेट। लोकसभा क्षेत्र के लिए जारी मतदान का अंतिम आंकड़ा 60.07 प्रतिशत के आस पास निकल कर आ रहा है। निर्वाचन अधिकारी का मानना है कि इस आंकड़े में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। पूर्ण सटीक गणना का कार्य जारी है इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन अनुमानित मतदान प्रतिशत किसी आंकड़े के आसपास रहेगा। 8 विधानसभा क्षेत्रों में सिहोरा विधानसभा 65 प्रतिशत मतदान के साथ बढ़त बनाए हुए है। पाटन 59.10 प्रतिशत, बरगी 62.85 प्रतिशत, पूर्व क्षेत्र 53.75 प्रतिशत, पश्चिम विधानसभा 59.67 प्रतिशत, केंट 59.10 प्रतिशत, उत्तर मध्य 58.12 प्रतिशत, पनागर 62.77 प्रतिशत, सिहोरा 65 प्रतिशत मतदान हुआ है।जबलपुर जिले में लोकसभा चुनाव 2019 में 69.43 और लोकसभा चुनाव 2014 में 58.55 प्रतिशत मतदान हुआ था ।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » जबलपुर में लगभग 60.07 प्रतिशत मतदान, थोड़ा बहुत हो सकता है बदलाव: पिछली लीड पर पड़ सकता है फ़र्क